Viral Pics: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की तस्वीरें वायरल! सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कथित तौर पर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
X

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की कथित तौर पर शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें साउथ स्टार महेश बाबू भी देखे जा रहे हैं। हालांकि सच्चाई तो कुछ और ही है।

Rashmika mandanna wedding pics viral: तेलुगु सिनेमा के पावर कपल माने जाने वाले रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई और शादी की चर्चाएं जोरों पर है। खबरें हैं कि इस साल अक्टूबर में रश्मिका और विजय की सगाई हो चुकी है, हालांकि अब तक इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे अफवाहों ने जोर पकड़ लिया कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है।

Fact Check: क्या सच में रश्मिका और विजय ने शादी की?

इन तस्वीरों में रश्मिका और विजय को शादी के आउटफिट में गले में माला डाले देखा जा सकता है। फोटो में महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोड़कर को भी साथ खड़े दिखाया गया है। बैकग्राउंड फूलों की सजावट और बड़े अक्षरों में “Vijay & Rashmika” लिखा हुआ है। लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है। दरअसल, वायरल तस्वीरें AI-जनरेटेड हैं।

इंस्टाग्राम यूजर गुन्ती श्रीकला नागाराजू ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके चलते लोग भी कन्फ्यूज़ हो गए और कपल को बधाई देने लगे।

हाल में साथ दिखे विजय देवरकोंडा और रश्मिका

हाल ही में रश्मिका के ‘द गर्लफ्रेंड’ की सफलता समारोह में फैंस ने कपल का प्यारा पल देखा। विजय ने रश्मिका का हाथ लेकर उस पर प्यार से किस किया, जिससे रश्मिका शर्माते हुए मुस्कुराईं। इस इशारे ने सोशल मीडिया पर भी खूब ध्यान आकर्षित किया।

रश्मिका की इंगेजमेंट रिंग

रश्मिका ने हाल ही में अपने पालतू कुत्ते ऑरा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने थम्हा के गाने ‘रहें ना रहें हम’ सुनते हुए अपने हाथ की अंगूठी दिखाई। अंगूठी पर बड़ा, चमकदार डायमंड सेट था, जो दर्शाता है कि विजय ने अपने प्यार का इज़हार बेहद स्टाइलिश ढंग से किया है।

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को हुआ था, उनकी उम्र 29 साल है, जबकि विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को हुआ और उनकी उम्र 36 साल है। दोनों में 7 साल का अंतर है। रश्मिका और विजय ने अब तक दो फिल्मों में साथ काम किया है: ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कामरेड’ (2019)।

रश्मिका पहले अभिनेता रक्षित शेट्टी के साथ जुलाई 2017 में इंगेज हुई थीं, लेकिन यह इंगेजमेंट सितंबर 2018 में टूट गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story