Rashmika Mandanna: दीपिका के बाद रश्मिका मंदाना ने 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं ओवरवर्क...'

रश्मिका मंदाना ने 8 घंटे शिफ्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात
X

Rashmika Mandanna (Photo- Instagram

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट्स को लेकर पहली बार बयान दिया है। 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण को बाहर निकाले जाने के बाद शिफ्ट को लेकर जमकर विवाद खड़ा है।

Rashmika Mandanna: एंटरटेनमेंट जगत में इन दिनों काम के घंटों को लेकर विवाद बना हुआ है। इस साल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को साउथ की दो बड़ी फिल्मों से बाहर किया गया, और वजह बनी उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड। इसको लेकर इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अपनी राय रखी, और अब खुद साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

8 घंटे की शिफ्ट पर बोलीं रश्मिका मंदाना

हाल ही में निर्माता एसकेएन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तारीफ की थी। उन्होंने रश्मिका को इस बात के लिए सराहा कि उन्होंने कभी भी टाइट वर्क शिफ्ट्स की डिमांड नहीं की। हालांकि, एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि बिना निर्धारित समय के खुद को ज्यादा काम में झोंकना उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा। उन्होंने अपनी शादी से पहले परिवार और निजी जीवन पर ध्यान देने की इच्छा जताई।

ओवरवर्क को बताया हानिकारक

एक इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा, “मैं खुद बहुत ओवरवर्क करती हूं और यह किसी को सुझाना सही नहीं है। यह टिकाऊ नहीं है। जो आपके लिए आरामदायक है वही करें। 8 घंटे की शिफ्ट या 9-10 घंटे, समय पर आराम करना बहुत जरूरी है। मैंने दोनों तरह का अनुभव किया है और कह सकती हूं कि बिना शेड्यूल के काम करना किसी काम का नहीं।”

उन्होंने आगे कहा कि वह अक्सर टीम को ‘ना’ नहीं कह पातीं और इसलिए ज्यादा काम ले लेती हैं। लेकिन अगर उन्हें खुद चुनने का मौका मिले तो वह चाहेंगी कि ऑफिस की तरह 9-5 शिफ्ट का नियम हो ताकि परिवार, नींद और वर्कआउट पर भी ध्यान दे सकें, जिससे उन्हें पछतावा न हो।

दीपिका पादुकोण को निकालने के बाद रश्मिका की हुई थी तारीफ

इस साल दीपिका पादुकोण को दो बड़ी तेलुगु फिल्मों- स्पिरिट और कल्की 2898 AD सीक्वल – से हटाया गया था। वजह सामने आई थी कि दीपिका ने कथित तौर पर 8 घंटे की शिफ्ट्स की डिमांड की थी। इसके बाद एसकेएन ने रश्मिका की तारीफ करते हुए कहा था- “एक समय जब काम के घंटों पर बहस हो रही थी, रश्मिका ही एक ऐसी हीरोइन हैं जो किसी भी घंटे काम करने को तैयार हैं। वो काम के प्रति समर्पित हैं।"

रश्मिका की हालिया फिल्में

रश्मिका इस साल 'छावा', 'सिकंदर', 'कुबेरा' और 'थामा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' है जिसका निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है। ये फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा वह 'कॉकटेल 2' और 'मिसा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story