व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का कूल लुक, गर्मियों के लिए परफेक्ट स्टाइल

जब बात सिंपल लुक की हो तो रश्मिका मंदाना का नाम खुद-ब-खुद सामने आ जाता है। अपनी मासूम मुस्कान और दमदार स्टाइल से वह हमेशा लोगों का दिल जीतती हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें देखा गया, जहां उन्होंने एक ऐसा कैजुअल लुक कैरी किया, जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि टी-शर्ट और जींस को कैसे कंफर्ट के साथ कैरी किया जाए, तो रश्मिका का ये एयरपोर्ट लुक जरूर देखें।
बता दें, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की चहेती एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। चाहे रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट, उनका हर लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है।
ट्रेंडी आउटफिट में रश्मिका का लुक
एक्ट्रेस रश्मिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने बेहद सिंपल और ट्रेंडी आउटफिट पहना था, जो हर लड़की के वॉर्डरोब में होना चाहिए। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें शॉर्ट स्लीव्स और फिटेड डिजाइन था। यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सफर में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल भी चाहते हैं।
रश्मिका ने टी-शर्ट के साथ क्या पहना?
रश्मिका ने इस टी-शर्ट को हाई-वेस्ट डेनिम जींस के साथ पहना था। वेस्टर्न फैशन में डेनिम जींस की जगह हमेशा खास रहती है और रश्मिका ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया इसे ज्यादा कूल लुक कुछ नहीं हो सकता है। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने नेचुरल लुक को बरकरार रखा। उनके गालों पर हल्का ब्लश था और होठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक, जिससे उनका लुक बिल्कुल फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था।
रश्मिका के बालों की स्टाइल कैसी थी?
बालों को उन्होंने खुला रखा हुआ था, जो उनके कंधों के नीचे तक जा रहे थे और उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहे थे। इसके अलावा उनके फुटवियर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। उन्होंने क्रीम कलर के प्रिंटेड क्रॉक्स पहने थे, जो उनके पूरे आउटफिट को एक कूल टच दे रहे थे।
रश्मिका मंदाना का यह एयरपोर्ट लुक इस बात को बताता है कि कैसे सिंपल कपड़ों से भी आप स्टाइलिश नजर आ सकते हैं। अगर आप भी अपने डेली वॉर्डरोब में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो रश्मिका की ये स्टाइलिंग टिप्स जरूर अपनाएं।
