'मर्दानी 3' का पहला पोस्ट जारी: शिवानी शिवाजी रॉय बन रानी मुखर्जी करेंगी बुराई का खात्मा

Mardaani 3: नवरात्रि की शुभ शुरुआत पर यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी 3' का पहला पोस्टर जारी किया। रानी मुखर्जी एक बार फिर खतरनाक अपराधियों से भिड़ने के लिए तैयार है।
बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने फैंस को रोमांचित करने आ रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें शिवानी शिवाजी रॉय के खतरनाक अंदाज का पता चलता है।
सोमवार को यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'मर्दानी 3' का आधिकारिक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में रानी मुखर्जी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आ रही हैं। उनके हाथों में गन है और पीछे धुंधले दृश्य में पुलिस बैरिकेड दिखाई दे रहा है।
पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया गया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "पहले नवरात्रि के शुभ दिन पर, यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए 'मर्दानी 3' में शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट आई हैं। 'मर्दानी 3' 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।"
ये भी पढ़ें - Viral Video: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने दिखाया 90's वाला प्यार, फैंस को आई 'राहुल-टीना' की याद
पोस्टर में शक्ति का प्रतीक माने जाने वाले ‘ऐगिरी नंदिनी’ स्तोत्र के शब्द भी दिखाए गए हैं, जो इस फिल्म के गहरे संदेश की ओर इशारा करते हैं।निर्माताओं के मुताबिक, इस बार शिवानी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और खतरनाक केस से टकराने वाली हैं। रानी मुखर्जी ने पहले बयान में कहा था कि 'मर्दानी 3' अब तक की सबसे डार्क और इंटेंस कहानी होगी।
पोस्टर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इसे नवरात्रि पर ‘असली महिला शक्ति’ का प्रतीक बताया, तो कुछ ने लिखा कि यह फ्रेंचाइज़ी साबित करती है कि बिना किसी हीरो के भी फिल्म सुपरहिट हो सकती है।
– काजल सोम
