Bollywood Update: AR रहमान के विवादित बयान पर रानी मुखर्जी ने दिया जवाब; बोलीं- 'बॉलीवुड में कभी नहीं हुआ भेदभाव'

ए.आर. रहमान के बॉलीवुड में सांप्रदायिक पक्षपात को लेकर दिए बयान पर रानी मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी
X

ए.आर. रहमान के बॉलीवुड में सांप्रदायिक पक्षपात को लेकर दिए बयान पर रानी मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ए.आर. रहमान के बॉलीवुड में सांप्रदायिक पक्षपात को लेकर बयान पर प्रतिक्रिया दी। रानी ने कहा कि उनके अनुभव में बॉलीवुड हमेशा सबसे सेक्युलर और योग्यता-आधारित जगह रही है।

Rani Mukerji: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के बॉलीवुड में सामाजिक या सांप्रदायिक पक्षपात को लेकर किए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ दिन पहले रहमान ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिव कंट्रोल अब गैर-रचनात्मक लोगों के हाथों में अधिक हो गए हैं और कहा कि सेक्यूलर पहलू भी कभी-कभी भूमिका निभा सकते हैं। इसपर रानी ने कहा कि बॉलीवुड में उन्होंने कभी भी भेदभाव होते नहीं देखा।

रानी मुखर्जी बोलीं- 'बॉलीवुड सबसे सेक्युलर जगह है'

मर्दानी 3 के प्रमोशन के दौरान DD न्यूज़ से बातचीत में रानी मुखर्जी ने अपने तीन दशक लंबे बॉलीवुड करियर का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का भेदभाव महसूस नहीं किया। रानी ने फिल्म इंडस्ट्री को समान अवसरों वाली जगह बताते हुए कहा, “बॉलीवुड सबसे सेक्युलर जगह है, और मैं इसे दिल से मानती हूं। यहां जाति या धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। मेरे 30 साल के करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। इस इंडस्ट्री ने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।”

रानी ने आगे कहा, “मैं यह दिल से कह रही हूं कि यहां मेरीट यानी योग्यता मायने रखती है। आपका काम ही आपकी पहचान बनता है और अंततः वही सफलता पाता है, जिससे दर्शक जुड़ते हैं। मेरे लिए बॉलीवुड सबसे सेक्युलर और अद्भुत जगहों में से एक है।”

लॉबीज़ और फिल्म इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स पर क्या कहा?

रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में लॉबीज़ के सवाल पर दूरी बनाए रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करती हैं और अपने निजी जीवन में परिवार और बच्चे को प्राथमिकता देती हैं। उन्होंने कहा “मैं इन सब बातों से दूर रहती हूं। मैं केवल अपनी फिल्मों पर फोकस करती हूं और इस समय मेरी प्राथमिकता मेरा बच्चा और परिवार है,”।

ए.आर. रहमान ने क्या कहा था?

ए.आर. रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक तमिल संगीतकार के तौर पर उन्हें कभी-कभी प्रोजेक्ट्स से वंचित होना पड़ा और निर्णय गैर-रचनात्मक लोगों द्वारा लिए गए। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक पहलू स्पष्ट रूप से नहीं थे, लेकिन ऐसी बातें उन्होंने अनौपचारिक रूप से सुनीं।

अपने बयान के विवाद के बाद रहमान ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने भारत के प्रति अपने सम्मान और प्रेम को दोहराया और कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए सेवा और प्रेरणा देना रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story