ऑल-ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, देखिए उनका स्टाइलिश बैग

जब बात बॉलीवुड की एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की हो, तो हर लुक खास हो जाता है। चाहे रेड कार्पेट हो या फिर कैज़ुअल लुक, उनका अंदाज हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेता है। हाल ही में उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में पहना हुआ था और उनके इस सिंपल लुक ने लोगों को ध्यान खींच लिया है।
बता दें, बॉलीवुड की पावरफुल एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिंपल लुक में भी क्लास और एलिगेंस कैसे दिखाया जा सकता है। हाल ही में रानी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वो पूरी तरह से काले रंग के आउटफिट में नजर आईं। वहीं उनके स्टाइलिश बैग ने धूम मचा दी है।
रानी मुखर्जी ने पहना चश्मा
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने इस ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ एक चश्मा पहना हुआ था। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। ऐसे में यह दर्शाता है कि कैसे एक सिंपल एक्सेसरी भी लुक को स्टाइलिश बना सकती है। सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी तरह का मेकअप नहीं किया हुआ था। उनका नो-मेकअप लुक ये जताता है कि असली खूबसूरती आत्मविश्वास से आती है। बिना मेकअप के भी उनका चेहरा चमक रहा था और यह बात उनकी नैचुरल स्किन ग्लो से जाहिर हो रही थी।
रानी की चप्पल पर डालिए नजर
रानी की चप्पल भी काफी सिंपल और कंफर्टेबल थी, जो यह दिखाती है कि उन्होंने अपने लुक के साथ-साथ यात्रा की सुविधा को भी महत्व दिया है। आजकल जब एयरपोर्ट लुक को लेकर इतना शोर मचता है, इसी बीच रानी का यह सहज और ग्रेसफुल अंदाज़ एक सुकून देने वाला था। इस लुक से ये साफ है कि रानी मुखर्जी ट्रेंड्स के पीछे भागने की जगह अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाना जानती हैं।
रानी ने एयरपोर्ट पर दिखावा नहीं किया
रानी का यह एयरपोर्ट लुक एक उदाहरण है कि कैसे 'कम में ज्यादा' वाली सोच को अपनाकर भी स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखा जा सकता है। फैशन की दुनिया में जहां दिखावे की होड़ लगी रहती है, रानी ने सादगी और आत्मविश्वास के जरिए एक अलग ही छाप छोड़ी है।
रानी मुखर्जी का यह ऑल-ब्लैक एयरपोर्ट लुक सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह एक मैसेज भी था कि सादगी में ही सबसे बड़ी सुंदरता छिपी होती है। उनके इस लुक से हर कोई कुछ न कुछ जरूर सीख सकता है, खासकर वे लोग जो सोचते हैं कि फैशन केवल महंगे कपड़ों और मेकअप तक सीमित है।