Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा लेकर आ रहे हैं 'ऑपरेशन खुकरी' की कहानी, मेजर जनरल पुनिया के दमदार किरदार में आएंगे नजर

रणदीप हुड्डा लेकर आ रहे हैं ऑपरेशन खुकरी की कहानी, मेजर जनरल पुनिया के दमदार किरदार में आएंगे नजर
X
अभिनेता रणदीप हुड्डा जल्द ही एक और दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑपरेशन खुकरी' में मेजर जनरल पुनिया की भूमिका में नजर आएंगे, जो भारतीय सेना के सबसे साहसी मिशन पर आधारित है।

Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की गहराई और देशभक्ति के रंगों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार हैं। ‘जाट’ की सफलता के बाद अब रणदीप एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो सिर्फ फिक्शन नहीं बल्कि भारतीय सेना के एक सच्चे और गौरवशाली मिशन पर आधारित है।

दरअसल, अभिनेता की अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ है, जो साल 2000 में सिएरा लियोन में हुए भारतीय सेना के रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। रणदीप इस फिल्म में मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने इस ऑपरेशन की अगुवाई की थी।

'ऑपरेशन खुकरी' के बारे में

'ऑपरेशन खुकरी' भारतीय सेना के इतिहास में दर्ज एक अभूतपूर्व सैन्य अभियान था। यह मिशन तब शुरू हुआ जब सिएरा लियोन (पश्चिमी अफ्रीका) में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत तैनात 233 भारतीय जवानों को स्थानीय विद्रोही गुट RUF (Revolutionary United Front) ने घेर लिया और बंधक बना लिया।

इस कठिन परिस्थिति में मेजर राज पाल पुनिया और उनकी टीम ने 75 दिन तक दुश्मन के घेरे में रहकर हालात का मुकाबला किया और आखिरकार एक सफल ऑपरेशन के जरिए जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मिशन को भारतीय सेना के सबसे साहसी अभियानों में गिना जाता है।

फिल्म को लेकर क्या बोले रणदीप हुड्डा

रणदीप ने फिल्म को लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, "यह कहानी केवल युद्ध की नहीं, बल्कि वीरता, बलिदान और भाईचारे की है। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं ऐसे सच्चे योद्धा की भूमिका निभा रहा हूं, जिन्होंने न सिर्फ एक कठिन मिशन को अंजाम दिया बल्कि भारतीय सेना के साहस को दुनिया के सामने लाकर खड़ा किया।"


क्या है फिल्म की कहानी?

‘ऑपरेशन खुकरी’ की कहानी एक बेस्टसेलर किताब पर आधारित है, जिसे पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया ने प्रकाशित किया है। इस किताब के फिल्मी अधिकार रणदीप हुड्डा फिल्म्स और राहुल मित्रा फिल्म्स ने प्राप्त किए हैं।

फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है और इसे इंटरनेशनल स्केल पर शूट किया जाएगा। मेकर्स का कहना है कि यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सेना की असली वीरगाथा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story