49 की उम्र में पिता बनेंगे रणदीप हुड्डा!: पत्नी लिन लैशराम ने शादी की दूसरी सालगिरह पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी, कहा- 'नन्हा शैतान आने वाला है'

अभिनेता रणदीप हुड्डा और पत्नी लिन लैशराम ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया। (Photo- Instagram)
Randeep Hooda-Lin Laishram pregnancy: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर अपने पहले बच्चे की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर करते हुए खुशखबरी दी कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
29 नवंबर को रणदीप और लिन अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को एक तस्वीर इसंटाग्राम पर पोस्ट की जिसमें वे कैंपिंग में बॉनफायर का आनंद ले रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए लिखा- “दो साल प्यार, रोमांच और अब… एक नन्हा वाइल्ड आने वाला है।” इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
कुछ समय पहले, दिवाली के दौरान जारी की गई कपल की फैमिली तस्वीरों ने भी फैंस में उत्सुकता जगा दी थी। उन तस्वीरों के बाद कई यूज़र्स ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि रणदीप और लिन जल्द ही गुड न्यूज़ दे सकते हैं।
रणदीप और लिन की पारंपरिक शादी
रणदीप हरियाणा के जाट परिवार से आते हैं। वहीं लिन लैशराम मणिपुर की रहने वाली हैं। दोनों ने नवंबर 2023 में इम्फाल में पारंपरिक मणिपुरी मैइती रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी।
दोनों की शादी की रस्में और पारंपरिक परिधान काफी चर्चा में रहे थे।
दोनों की मुलाकात सालों पहले एक ड्रामा के दौरान हुई थी। रणदीप उस ड्रामा में बतौर अभिनेता थे, वहीं लिन कॉर्डिनेटर टीम का हिस्सा थीं। शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। 2020 में कोविड महामारी के दौरान जब दोनों एक साथ रहने लगे, तो उनका रिश्ता और मजबूत हो गया और लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते ने आखिरकार शादी का रूप लिया।
