Love and War: 'लव एंड वॉर' से रणबीर और विक्की की पहली झलक आई सामने, फैंस के उड़े होश

फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से रणबीर कपूर और विक्की कौशल की पहली झलक आई सामने
Love and War movie: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अगले साल रिलीज़ होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की कास्टिंग ने पहले ही गदर मचाया हुआ है। इसी बीच हाल ही में फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और विकी कौशल का एक नया बिहाइंड-द-सीन्स लुक सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
एयरफोर्स यूनिफॉर्म में रणबीर–विक्की, फाइटर जेट के साथ पोज
इंडस्ट्री हैंडल 'द क्लाइमैकेस इंडिया' के पेज पर शेयर की गई तस्वीर में रणबीर और विक्की एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं। दोनों एक MiG-21 फाइटर जेट के पास खड़े दिख रहे हैं। कैप्शन में बताया गया है कि ये रणबीर कपूर और विक्की कौशल की ये तस्वीर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर से है।
Exclusive: #RanbirKapoor and #VickyKaushal fly alongside the MiG-21 one last time for Sanjay Leela Bhansali's #LoveAndWar, capturing a historic moment as the iconic jet makes its final takeoff! pic.twitter.com/MhYCIzBiNU
— The Climax India (@TheClimaxIndia) November 26, 2025
Excited because Ranbir’s gonna bring that effortless aura and the acting masterclass 🔥 #LoveAndWar pic.twitter.com/WZFJgKoDDc
— ZeMo (@ZeM6108) November 26, 2025
दोनों सितारों का लुक बेहद मिलता-जुलता है। मूंछें, एविएटर सनग्लासेस और पायलट वाली कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज से जिज्ञासा और बढ़ गई है।
फैंस का रिएक्शन
तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने एक्स पर लिखा- विक्की पर यूनिफॉर्म जंचती है। एक यूजर ने लिखा- रणबीर बिल्कुल एयरफोर्स ऑफिसर की तरह लग रहे हैं।
RK looking like IAF officer ... Handsome too 😍
— Anila (@anu4rk) November 26, 2025
क्या है ‘लव एंड वॉर’ की कहानी?
लव एंड वॉर में पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल एक साथ नज़र आएंगे। फिल्म एक कॉम्प्लेक्स लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें रणबीर और विकी आर्मी ऑफिसर्स का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आलिया उस महिला की भूमिका में हैं जिसके बीच दोनों पुरुषों के लिए प्रेम भाव है। फिल्म 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
