Viral Video: रणबीर कपूर की भांजी ने खिलखिलाकर पैप्स से की बातें, मां रिद्धिमा और नीतू का रिएक्शन हो रहा वायरल

समारा साहनी का वीडियो वायरल
Viral Video: एक्टर रणबीर कपूर की लाडली भांजी समारा साहनी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। छोटी उम्र में भी पैपराजी के सामने उनका कॉन्फिडेंस जबरदस्त है। इसी बीच मंगलवार रात मुंबई में अभिनेत्री नीतू कपूर, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नातिन समारा साहनी डिनर के लिए एक साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान समारा पैप्स से बातचीत करती नजर आईं। रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें समारा की पैपराजी से प्यारी बातचीत कर रही हैं जो इंटरनेट का दिल जीत रही है।
पैपराजी से बातें करती नजर आईं समारा
एक वीडियो में समारा, अपनी मां रिद्धिमा से कुछ कदम आगे चलती दिखाई दीं। उन्होंने पैपराज़ी को पहले "हाय" कहा और फिर बड़ी ही मासूमियत से पूछा, "आप कैसे हैं?" और "आपका दिन कैसा रहा?" जब फोटोग्राफर्स ने जवाब दिया, तो समारा हंसने लगीं और अपना मुंह ढक लिया। एक पैप ने जब अपना नाम बताया, तो समारा ने मुस्कुराते हुए कहा, "नाइस मीटिंग यू।" जाते-जाते वह कैमरे के लिए कुछ देर पोज भी देती दिखीं।
रिद्धिमा और नीतू कपूर का रिएक्शन
पीछे चल रही रिद्धिमा अपनी बेटी की बातचीत पर मुस्कुराती नज़र आईं और समारा से आगे बढ़ने के लिए कहती दिखीं। नीतू कपूर ने समारा की बातचीत सुनकर हंसते हुए रिएक्ट किया। इस मौके पर नीतू ने क्रीम टॉप और बेज़ पैंट्स पहनी थीं, जबकि रिद्धिमा लाल रंग की टॉप और पैंट्स में दिखीं। समारा ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम्स में काफी क्यूट लग रही थीं।
हाल ही में चर्चा में थीं समारा
कुछ महीने पहले समारा एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई थीं। मामा अदार जैन की शादी समारोह के दौरान लोगों ने यह समझा कि समारा अपनी नानी नीतू कपूर को धक्का दे रही हैं। बाद में रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस पर सफाई देते हुए बताया था कि वह बच्ची सिर्फ अकेले पोज देना चाहती थी और वह एक्साइटेड थी।
