Ramayana First Glimpse: रणबीर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ का टीजर रिलीज, पहली झलक देख भावुक हुए फैंस; देखें वीडियो

Ramayana First Glimpse: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक आज 3 जुलाई को लॉन्च हो चुका है। रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश जैसे सितारों से सजी इस मेगा फिल्म का प्रोमो देशभर के 9 बड़े शहरों में एकसाथ दिखाया गया।
फिल्म का फर्स्ट लुक मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे, कोच्चि, बेंगलुरु और हैदराबाद (प्रसाद मल्टीप्लेक्स) में एक साथ लॉन्च किया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
Witness the IMMORTAL story of Rama vs. Ravana 🏹
— Yash (@TheNameIsYash) July 3, 2025
Ramayana.
Our Truth. Our History.
Filmed for IMAX.
From INDIA for a BETTER World.#Ramayana #RamayanaByNamitMalhotra@malhotra_namit @niteshtiwari22 @TheNameIsYash #RanbirKapoor @Sai_Pallavi92 @iamsunnydeol @_ravidubey… pic.twitter.com/4oeEcIALCK
टीजर में क्या है खास
3 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियो ने दर्शकों को चौंका दिया। इस वीडियो में पौराणिक कथा 'रामायण' की आत्मा को आधुनिक सिनेमाई भव्यता के साथ पेश किया गया। वीडियो की शुरुआत से ही रणबीर कपूर एक धनुषधारी योद्धा के रूप में नजर आते हैं, जिनकी आंखों में गहराई और चेहरे पर अद्भुत संकल्प दिखता है। उनके कंधे पर टंगा धनुष, पीछे उगता सूर्य और गहरे बादलों की पृष्ठभूमि दृश्य को अत्यंत प्रभावशाली बनाते हैं।
वीडियो में साईं पल्लवी और रणबीर कपूर के बीच एक सुंदर केमिस्ट्री दिखाई देती है, वहीं रावण के किरदार में यश का लुक दर्शकों को रोमांचित करता है। पूरे वीडियो में उच्च स्तरीय VFX का उपयोग हुआ है, जो हर फ्रेम को एक पेंटिंग जैसा बनाता है। यह वीडियो किसी बड़े बजट की फिल्म के ट्रेलर से कम नहीं, बल्कि एक ऐसी शुरुआत है जो आने वाली फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा देती है।
रामायण की स्टारकास्ट और किरदार -
रणबीर कपूर – भगवान राम
साईं पल्लवी – माता सीता
यश – रावण (साथ ही फिल्म के निर्माता भी)
सनी देओल – हनुमान
अरुण गोविल – राजा दशरथ
इंदिरा कृष्णन – रानी कौशल्या
रवि दुबे – लक्ष्मण
रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा
विवेक ओबेरॉय – विद्युतजिव्हा
काजल अग्रवाल – मंदोदरी
लारा दत्ता – कैकेयी
फिल्म का बजट और निर्माण
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का कुल बजट करीब ₹835 करोड़ बताया जा रहा है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बन सकती है। इसकी तुलना प्रभास की ‘आदिपुरुष’ से की जा रही है, जो 500 करोड़ में बनी थी लेकिन वीएफएक्स और कंटेंट की वजह से बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
बता दें कि फिल्म दो भागों में रिलीज़ की जाएगी। जिसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
काजल सोम
