Ramayana: बॉलीवुड-टॉलीवुड में मचा धमाका; यश, करण जौहर और नितेश तिवारी ने बयां की दिल की बात

Ramayana: Nitesh Tiwari , Yash, Karan Johar Shares emotional note
X

'रामायण' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

Ramayana: बिग बजट फिल्म 'रामायण' का इंट्रो वीडियो लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसी बीच करण जौहर, यश और नितेश तिवारी ने अपने अनुभव साझा किए। जानें इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ी हर खास बात।

Ramayana: भारतीय सिनेमा के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'रामायण' का इंट्रोडक्शन वीडियो गुरुवार (3 जुलाई) को लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। फिल्म से पहली बार रणबीर कपूर और यश की झलक देखने को मिली है जिनके अवतार ने दर्शकों के बीच एक एक्साइटमेंमट पैदा कर दी। एक ओर जहां फिल्म की झलक को लकेर हर तरफ तारीफ हो रही है वहीं फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी, सुपरस्टार यश और दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने इस मौके पर अपने अनुभव और भावनाएं साझा कीं। सभी ने इस प्रोजेक्ट को भारतीय संस्कृति की आत्मा और आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत बताया है।

करण जौहर ने रामायण की तारीफ की
फिल्ममेकर करण जौहर ने रणबीर कपूर, यश समेत पूरी फिल्म की टीम को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "यह एक मेगा ब्लॉकबस्टर की तरह दिखती और सुनाई देती है! अविश्वसनीय! पूरी टीम को बधाई, यह अद्भुत लग रहा है और हम दुनिया को इस जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते!"


यश ने बयां की खुशी
अभिनेता यश ने भी रामायण को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं। फिल्म में वह रावण के रोल में नजर आएंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा- दस साल की आकांक्षा। दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का दृढ़ संकल्प। दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के सहयोग से यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज़्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए।

रामायण के पहली झलक के लॉन्च के मौके पर नितेश तिवारी थोड़े भावुक हो गए। जब उनकी फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- "मैं एक निर्देशक के तौर पर नहीं बल्कि एक दर्शक के तौर पर प्रतिक्रिया दूंगा, क्योंकि मैं भी एक शौकीन फिल्म देखने वाला व्यक्ति हूं। मेरे लिए, सबसे महत्वपूर्ण चीज हमारे देश में महान सांस्कृतिक विरासत के लिए भावनाएं और गर्व है। अगर हम इसे जगा सकते हैं और पूरी दुनिया को दिखा सकते हैं कि हम इसके लिए खड़े हैं, तो मेरे लिए, यह एक उपलब्धि होगी। मुझे उम्मीद है कि हम ऐसा कर सकते हैं।"

फिल्म से जुड़े फैक्ट्स
डायरेक्टर: नितेश तिवारी

राम: रणबीर कपूर

सीता: साई पल्लवी

लक्ष्मण: रवि दुबे

रावण: यश

हनुमान: सनी देओल

बजट: अनुमानित 500 करोड़+

रिलीज डेट: दिवाली 2026

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story