'रामायण': प्रभु राम बने रणबीर कपूर, रावण के रूप में दिखे यश; हॉलीवुड लेवेल के VFX ने खड़े किए रौंगटे

Ramayana first look: Ranbir Kapoor, Yash as Ram and Ravana; VFX wows fans
X

'रामायण' की पहली झलक

फिल्म रामायण की पहली झलक सामने आ गई है जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के रूप में नजर आ रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के शानदार VFX की जमकर तारीफें हो रही हैं।

Ramayana first Look: निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। बिग बजट की फिल्म और इसकी स्टार कास्ट ने काफी बज़ क्रिएट किया है। इसी बीच 3 जुलाई को इस पौराणिक महाकाव्य रामायण की पहली झलक सामने आ चुकी है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा ने गुरुवार को इस मेगा प्रोजेक्ट की ऑफिशियल झलक इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी अपने-अपने पौराणिक किरदारों में नजर आ रहे हैं।

राम और रावण की झलक
टीजर वीडियो में रणबीर कपूर प्रभु राम के रूप में दिख रहे हैं। शांत, संयमित और तेजस्वी झलक उनके किरदार को खूबसूरत बना रही है। वीडियो में वह भगवान राम बने धनुष बाण लिए पेड़ों पर चढ़ते दिख रहे हैं। वहीं यश रावण के रूप में उग्र, शक्तिशाली और रहस्यमयी दिखाई देते हैं। वीडियो में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव की झलक भी देखने को मिलती है, जिससे फिल्म की पौराणिक भव्यता का संकेत मिलता है।

वीएफएक्स ने जीता दिल
जहां रणबीर और यश का लुक प्रशंसा बटोर रहा है, वहीं फिल्म का वीएफएक्स भी सोशल मीडिया पर छा गया है। एक फैन ने लिखा, “जबरदस्त इंट्रोडक्शन, बैकग्राउंड स्कोल कमाल का है।” एक अन्य ने कहा, “ये मास्टरपीस देखने का अब और इंतज़ार नहीं हो रहा।” कई लोगों ने VFX की तुलना हॉलीवुड से की और कहा कि “हॉलीवुड इसके सामने कुछ भी नहीं।”



फिल्म के बारे में
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। इसमें रणबीर कपूर- भगवान राम, यश- रावण, साई पल्लवी- माता सीता, रवि दुबे- लक्ष्मण और सनी देओल- हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

पहली झलक के बाद, फिल्म की टीम एक 7 मिनट का विज़ुअल शोरील भी रिलीज करेगी, जो फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले सामने आएगा। रामायण को दीवाली 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story