War 2: राम गोपाल वर्मा ने कियारा की बिकिनी Photo पर किया बेहुदा कमेंट; खूब हुए ट्रोल तो डिलीट किया पोस्ट

Ram Gopal Varma Shares Kiara Advani Bikini Photo From War 2, Deletes After getting trolled
X

'वॉर 2' में कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी।

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में कियारा आडवाणी की बिकनी फोटो पर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब ये पोस्ट उन्होंने डिलीट कर दिया।

Kiara Advani War 2: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का विवादों से गहरा नाता है। एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी के चलते विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला 'वार 2' टीज़र से जुड़ा है, जिसमें कियारा आडवाणी पहली बार बिकिनी अवतार में नज़र आ रही हैं। राम गोपाल वर्मा ने इसी सीन की कुछ तस्वीरें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कीं और कथित रूप से अभद्र कमेंट किए, जिससे यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।

हालांकि वर्मा ने विवाद बढ़ने के बाद जल्द ही पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कई यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट्स ले लिए और इंटरनेट पर वायरल कर दिए। ये स्क्रीनशॉट्स अब Reddit और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुके हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोग 'ठरकी बुड्ढा' और घटिया मानसिकता जैसे तीखे शब्दों से ट्रोल कर रहे हैं।


वर्मा ने वॉर 2 टीजर क्लिप से कियारा की बिकिनी में एक तस्वीर पोस्ट की और उस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक Reddit यूज़र ने लिखा, "ये तो पब्लिक में ऐसी बातें कर रहा है, तो सोचो प्राइवेट में क्या करता होगा।" वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, "इसका मानसिक संतुलन तो सालों पहले ही बिगड़ गया था।"


कई यूज़र्स ने राम गोपाल वर्मा की पुरानी हरकतों को भी याद दिलाया जब उन्होंने अमेरिकी शहर लॉस वेगास से स्ट्रिपर्स और कॉल गर्ल्स के साथ अपनी पोस्ट शेयर की थी। एक यूज़र ने लिखा, "मैंने तभी इन्हें अनफॉलो कर दिया था जब यह खुद ही बोलते थे कि वह महिलाओं को पैसों के बदले बुला रहा है।"

कियारा की तस्वीर पर भी उठे सवाल
वहीं दूसरी ओर, कियारा आडवाणी की बिकिनी तस्वीर पर भी बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स का दावा है कि यह तस्वीर CGI (कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी) से तैयार की गई है। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि यह कियारा नहीं, बल्कि उनकी बॉडी डबल है। हालांकि, अब तक कियारा आडवाणी या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story