Ram Charan: दूसरी बार पापा बनेंगे राम चरण! पत्नी उपासना ने गोदभराई का Video शेयर कर दी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने दी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
Ram Charan second baby: फिल्मी दुनिया से एक और खुशखबरी आई है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के घर इस वक्त डबल सेलिब्रेशन का माहौल है क्योंकि राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। एक्टर और उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया जिसमें उनके बेबी शावर की झलक दिख रही है। इसी के साथ उन्होंने फैंस को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी खुशखबरी दी।
दीवाली पर डबल खुशी
उपासना ने बताया कि इस बार की दीवाली उनके लिए बेहद खास रही, क्योंकि यह त्योहार उनके बेबी शॉवर समारोह के साथ मनाया गया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – “इस दीवाली पर दोगुना जश्न, दोगुना प्यार और दोगुनी दुआएं।”
वीडियो में उपासना नीले रंग के खूबसूरत सूट में नजर आ रही हैं। उनके साथ बेटी क्लिन कारा और पति राम चरण भी मौजूद थे। परिवार के सभी सदस्य उन्हें प्यार और आशीर्वाद देते हुए दिखाई दिए। चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा ने मेहमानों का स्वागत किया और पूरी व्यवस्था संभाली।
साउथ सेलेब्स हुए शामिल
इस मौके पर फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं। अभिनेता नागार्जुन अपने परिवार के साथ पहुंचे, वहीं वेंकटेश दग्गुबाती, नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने भी उपासना को आशीर्वाद दिया। हाल ही में पिता बने वरुण कोनिडेला भी इस खास मौके पर नजर आए।
राम चरण और उपासना की शादी
राम चरण और उपासना ने साल 2012 में शादी की थी। करीब 11 साल बाद, जून 2023 में उन्होंने अपनी पहली संतान का स्वागत किया। बेटी का नाम उन्होंने क्लिन कारा कोनिडेला रखा। अब, कपल के दूसरे बच्चे की खबर ने पूरे परिवार और फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है।
