एक्ट्रेस Rakul Preet का बोल्ड ग्रीन साड़ी लुक, देखिए ट्रेडिशन से लेकर ग्लैमर का तड़का

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस से भी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। उनका लेटेस्ट लुक इस बात का प्रमाण है कि वो सिर्फ स्टाइल को नहीं अपनातीं, बल्कि उसमें नया आयाम भी जोड़ देती हैं। हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में रकुल ने जो साड़ी पहनी, उसने हर किसी का ध्यान खींचा, यह लुक न सिर्फ बोल्ड था, बल्कि खूबसूरती और आत्मविश्वास से भरा हुआ भी था।
मुंबई अवॉर्ड शो में रकुल का ग्लैमरस लुक
रकुल प्रीत सिंह हाल ही में मुंबई में हुए एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, जहां उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया। यह साड़ी जितनी ग्लैमरस थी, उतनी आकर्षक भी लग रही थी। साड़ी के साथ उन्होंने जो ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहना था, उसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन और बारीक सीक्विन वर्क नजर आ रहा था।
'मेरे हस्बैंड की बीवी' में नजर आईं थीं रकुल
उनके काम की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में फिल्म "मेरे हस्बैंड की बीवी" में नजर आईं, जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है और इसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट एक दिलचस्प लव ट्रायंगल पर आधारित था। अर्जुन कपूर के किरदार अंकुर चड्ढा, उनकी एक्स वाइफ प्रभलीन (भूमि) और गर्लफ्रेंड अंतरा (रकुल) के बीच की कहानी, लेकिन यह दर्शकों से खास कनेक्ट नहीं कर पाई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया।
रकुल का बॉलीवुड सफर
हाल ही में एक इंटरव्यू में रकुल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तब मुझे नहीं पता था कि में ऐसा कुछ करने वाली हूं। मेरा सिर्फ एक सपना था, हीरोइन बनना और बड़े पर्दे पर आना।” उन्होंने आगे कहा, “पहले लोग कहते थे कि एक लड़की की फिल्म इंडस्ट्री में शेल्फ लाइफ ज्यादा नहीं होती है, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। जब तक आप अच्छा दिखते हैं और मेहनत करते हैं, उम्र सिर्फ एक नंबर है। मैं लंबी पारी खेलना चाहती हूं और अमिताभ बच्चन सर या तब्बू मैम की तरह करियर बनाना चाहती हूं।”
चाहे बात उनके फैशन की हो या फिल्मों की, रकुल प्रीत सिंह ने यह साबित कर दिया है कि वो लगातार खुद को बेहतर बना रही हैं। उनका आत्मविश्वास, साहसिक अंदाज और स्पष्ट सोच उन्हें आज की सबसे स्टाइलिश और प्रेरणादायी अभिनेत्रियों में शुमार करता है।
