Rajkummar Rao की 'मालिक' का 'दिल थाम के' सॉन्ग रिलीज: हुमा कुरैशी की अदाओं और ठुमकों ने लगाई आग

rajkummar rao Malik movie New song dil tham ke out
X

rajkummar rao Malik movie New song dil tham ke out

राजकुमार राव और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘मालिक’ का धमाकेदार गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज हो गया है। गाने में हुमा के जबरदस्त डांस मूव्स और ग्लैमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Dil Thaam Ke Song Out: राजकुमार राव स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ से नया गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस हाई-एनर्जी ट्रैक में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने दमदार डांस मूव्स और कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया है। गाने में हुमा का ग्लैमरस बोल्ड अंदाज़ और राजकुमार राव की स्टाइलिश प्रेजेंस गाने को और भी खास बना रही है। म्यूजिक, डांस और ग्लैमर के जबरदस्त मिक्स ने इस गाने को पार्टी एंथम बना दिया है।

मालिक फिल्म के नए गाने ‘दिल थाम के’ को म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी सचिन-जिगर ने कंपोज किया है, जबकि इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सॉन्ग को रश्मीत कौर और राणा मजूमदार की दमदार आवाज़ों ने और भी जानदार बना दिया है। बीट्स, म्यूजिक और विजुअल्स के लिहाज से ये गाना पार्टी ट्रैक बनता नजर आ रहा है।

'मालिक' में राजकुमार राव का इंटेंस अवतार
फिल्म ‘मालिक’ के टीजर में पहले ही राजकुमार राव का एक्शन अवतार दर्शकों को हैरान कर चुका है। पहली बार उन्हें इतने आक्रामक और इंटेंस रोल में देखा जाएगा। अब इस नए गाने ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। ‘मालिक’ का निर्देशन किया है पुलकित ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया है टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी, जिनकी झलक इससे पहले रिलीज हुए गाने ‘नामुमकिन’ में देखने को मिली थी।

अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
एक्शन, ग्लैमर और म्यूजिक से भरपूर ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब देखना होगा कि 'मालिक' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है, लेकिन फिलहाल ‘दिल थाम के’ गाना फैंस को थिरकने पर मजबूर कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story