75 साल के हुए रजनीकांत: PM मोदी ने एक्टर के 50 साल के फिल्मी करियर पर बधाई दी; कमल हासन, मोहनलाल ने किया बर्थडे विश

रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर PM मोदी, कमल हासन समेत दिग्गज हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।
X

रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर PM मोदी, कमल हासन समेत दिग्गज हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।

सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी, कमल हासन सहित कई सितारों ने उनके 50 साल के शानदार फिल्मी सफर की सराहना की।

Rajinikanth 75th birthday: सुपरस्टार रजनीकांत ने 75 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस मौके पर देशभर से फैंस, राजनीतिक नेताओं और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत के जन्मदिन पर खास संदेश दिया।

वहीं उनके करीबी मित्रों कमल हासन और मोहनलाल ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक संदेश साझा किए, जबकि कई सितारों ने उनके पांच दशक लंबे फिल्मी सफर को सलाम किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “थिरु रजनीकांत जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी अदाकारी ने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। इस वर्ष उन्होंने फिल्मों में 50 वर्ष पूरे किए हैं, यह उनके शानदार करियर की बड़ी उपलब्धि है। ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ आयु दें।”

PM मोदी ने यह संदेश तमिल भाषा में भी साझा किया।

कमल हासन और मोहनलाल ने व्यक्त की खुशी

कमल हासन ने रजनीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “75 साल का प्रेरणादायी जीवन और 50 साल का शानदार फिल्मी सफर। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त रजनीकांत।”

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा, “प्रिय रजनीकांत सर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमा में आपके 50 साल प्रेरणा, मूल्यों और असाधारण ऊर्जा से भरे रहे हैं। ईश्वर आपको सदैव स्वास्थ्य, शांति और खुशियां प्रदान करे।”

हालिया काम और आने वाले प्रोजेक्ट्स

रजनीकांत आखिरी बार 2024 की फिल्म वेट्टैयन में नज़र आए थे। इसके अलावा, उन्होंने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में एक विशेष उपस्थिति दी थी।

2025 में उनकी फिल्म कूली रिलीज़ हुई और अब वे जेलर के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कमल हासन के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनने वाली एक नई फिल्म में भी नज़र आएंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story