75 साल के हुए रजनीकांत: PM मोदी ने एक्टर के 50 साल के फिल्मी करियर पर बधाई दी; कमल हासन, मोहनलाल ने किया बर्थडे विश

रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर PM मोदी, कमल हासन समेत दिग्गज हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।
Rajinikanth 75th birthday: सुपरस्टार रजनीकांत ने 75 साल के हो गए हैं। 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस मौके पर देशभर से फैंस, राजनीतिक नेताओं और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत के जन्मदिन पर खास संदेश दिया।
वहीं उनके करीबी मित्रों कमल हासन और मोहनलाल ने भी सोशल मीडिया पर हार्दिक संदेश साझा किए, जबकि कई सितारों ने उनके पांच दशक लंबे फिल्मी सफर को सलाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “थिरु रजनीकांत जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी अदाकारी ने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। इस वर्ष उन्होंने फिल्मों में 50 वर्ष पूरे किए हैं, यह उनके शानदार करियर की बड़ी उपलब्धि है। ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ आयु दें।”
திரு ரஜினிகாந்த் அவர்களின் 75-வது பிறந்தநாள் எனும் சிறப்பான தருணத்தில் அவருக்கு வாழ்த்துகள். அவரது நடிப்பாற்றல் பல தலைமுறைகளைக் கவர்ந்துள்ளது; பரவலான பாராட்டைப் பெற்றுள்ளது. அவரது திரையுலகப் படைப்புகள் பல்வேறு பாத்திரங்கள் மற்றும் பாணிகளில் பரவி, தொடர்ச்சியான முத்திரைகளைப்…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2025
PM मोदी ने यह संदेश तमिल भाषा में भी साझा किया।
कमल हासन और मोहनलाल ने व्यक्त की खुशी
कमल हासन ने रजनीकांत के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “75 साल का प्रेरणादायी जीवन और 50 साल का शानदार फिल्मी सफर। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त रजनीकांत।”
75 years of a remarkable life.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 12, 2025
50 years of legendary cinema.
Happy birthday, my friend @rajinikanth. pic.twitter.com/4Lx5m7zfFw
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा, “प्रिय रजनीकांत सर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमा में आपके 50 साल प्रेरणा, मूल्यों और असाधारण ऊर्जा से भरे रहे हैं। ईश्वर आपको सदैव स्वास्थ्य, शांति और खुशियां प्रदान करे।”
Warmest birthday wishes to dear Rajinikanth Sir.
— Mohanlal (@Mohanlal) December 12, 2025
As you celebrate 50 remarkable years in cinema, thank you for inspiring generations with your values, strength, and extraordinary spirit.
May God bless you always with peace, good health, and boundless joy.@rajinikanth
हालिया काम और आने वाले प्रोजेक्ट्स
रजनीकांत आखिरी बार 2024 की फिल्म वेट्टैयन में नज़र आए थे। इसके अलावा, उन्होंने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में एक विशेष उपस्थिति दी थी।
2025 में उनकी फिल्म कूली रिलीज़ हुई और अब वे जेलर के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही वे कमल हासन के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनने वाली एक नई फिल्म में भी नज़र आएंगे।
