Rajat Bedi: सोशल मीडिया पर छाई रजत बेदी की बेटी वेरा, करीना और ऐश्वर्या से तुलना पर एक्टर बोले – ‘वो डर गई है’

सोशल मीडिया पर छाई रजत बेदी की बेटी वेरा, करीना और ऐश्वर्या से तुलना पर एक्टर बोले – ‘वो डर गई है’
X

सोशल मीडिया पर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी की तुलना ऐश्वर्या राय और करीना कपूर से की जा रही है, अब एक्टर रजत बेदी ने इस पर सफाई दी है।

रजत बेदी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी वेरा, सोशल मीडिया पर करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से तुलना और गलत AI इमेज बनने से डर गई हैं। जानें पापा ने क्या कहा।

Rajat Bedi: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ में नजर आए। सीरीज की स्क्रीनिंग पर वे अपने परिवार के साथ पहुंचे, और उनकी बेटी वेरा बेदी ने सबका ध्यान अपनी खूबसूरती और स्टाइल से खींचा।

कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वेरा की तस्वीरें वायरल हो गईं और लोग उनकी तुलना बॉलीवुड आइकॉन करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से करने लगे।

रजत बेदी ने शेयर किया बेटी का रिएक्शन

रजत बेदी ने इंटरव्यू में बताया कि यह अचानक मिली फेम उनकी बेटी वेरा के लिए आसान नहीं रही।

उन्होंने कहा, “वह बहुत परेशान और डरी हुई थी। लोग उसकी AI इमेज बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वह 10 ऐश्वर्या या 10 करीना खा जाएगी, जो बिल्कुल बकवास है।”

रजत ने फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की कि उनकी बेटी या बेटे की AI से बनी फेक इमेज शेयर न करें।

वेरा बेदी का करियर प्लान

रजत ने बताया कि वेरा खुश तो हैं कि लोग उन्हें नोटिस कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस डिजिटल फेम के तरीके से परेशानी है।

वेरा फिलहाल पढ़ाई और खुद पर फोकस कर रही हैं और इंडस्ट्री में आने को लेकर कोई पक्का फैसला नहीं लिया है।

उनका भाई विवान बेदी भी सीरीज़ द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुका है और एक्टिंग में करियर बनाने की कोशिश कर रहा है।

रजत बेदी का फिल्मी करियर

रजत बेदी, प्रसिद्ध डायरेक्टर नरेंद्र बेदी के बेटे और लेखक-निर्देशक राजिंदर सिंह बेदी के पोते हैं। साल 1998 में फिल्म '2001' में डेब्यू करने के बाद उन्हें असली पहचान साल 2003 की ब्लॉकबस्टर 'कोई… मिल गया' से मिली। इसके बाद उन्होंने 'जानी दुश्मन', 'क्यों… हो गया ना!', और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों में काम किया।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story