स्मिता पाटिल के आखिरी पल थे बेहद भावुक: राज बब्बर का खुलासा; बोले- 'वो बस आंसू लिए माफी मांगती रहीं'

Raj Babbar Recalled Last emotional Moments With Smita Patil before her death
X

स्मिता पाटिल राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल अपने बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के बाद दुनिया को अलविदा कह गई थीं। राज बब्बर ने पत्नि स्मिता के साथ बिताए आखिरी पलों को याद किया।

Smita Patil: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा स्मिता पाटिल और अभिनेता-नेता राज बब्बर का रिश्ता हमेशा से चर्चा में रहा है। दोनों के बीच का रिश्ता जितना भावनात्मक था, उतना ही जटिल भी। फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट से दोनों का अफेयर शुरू हुआ था, जब उस वक्त राज बब्बर पहले से अभिनेत्री और थिएटर डायरेक्टर नादिरा बब्बर के साथ शादीशुदा थे।

एक इंटरव्यू में राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के साथ अपने रिश्ते और उनके आखिरी पलों को याद करते हुए कई भावुक बातें साझा कीं। राज बब्बर ने कहा, "मेरा और स्मिता का रिश्ता नादिरा के साथ किसी समस्या का नतीजा नहीं था- ये बस हो गया। एक पुराने इंटरव्यू मे स्मिता ने भी इस रिश्ते को 'एक दर्दनाक यात्रा' बताते हुए स्वीकार किया था।

राज बब्बर ने स्मिता के आखिरी पलों को किया याद
1986 में जब स्मिता और राज के बेटे प्रतीक का जन्म हुआ, तभी स्मिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पोस्ट-पार्टम कॉम्प्लिकेशन के कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में राज बब्बर ने उनके अंतिम क्षणों को याद करते हुए कहा, "घर से अस्पताल तक के पूरे रास्ते वह मुझसे माफी मांगती रहीं और मैं उनसे कहता रहा कि सब ठीक हो जाएगा। उनकी आंखों में आंसू थे, और उन्होंने जिस तरह मुझे देखा, वो नजरिया सब कुछ कह गया। एक घंटे बाद डॉक्टर बाहर आए और कहा कि वह कोमा में चली गई हैं।"

'वो मेरे दिल और आत्मा का हिस्सा थीं'
राज ने अपने और स्मिता के गहरे रिश्ते को लेकर कहा, "मैं उनका हिस्सा था और वह मेरी आत्मा का हिस्सा थीं। चाहे आप कितने भी बहादुर क्यों न बनें, किसी ऐसे इंसान को याद करना स्वाभाविक है जो आपकी ज़िंदगी का दिल और जान रहा हो। स्मिता और उनकी यादें मेरे साथ तब तक रहेंगी, जब तक मैं जिंदा हूं।"

स्मिता पाटिल की असमय मृत्यु के बाद राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास वापसी की और दोनों ने फिर से साथ में जीवन बिताने का फैसला किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story