50 की उम्र में फिर दूल्हा बने रघु दीक्षित: 16 साल छोटी वरिजाश्री संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

16 साल छोटी वरिजाश्री संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
X

मशहूर सिंगर रघु दीक्षित ने 50 की उम्र में 16 साल छोटी वरिजाश्री संग रचाई दूसरी शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें।

मशहूर सिंगर और म्यूज़िशियन रघु दीक्षित ने 50 की उम्र में 16 साल छोटी फ्लूटिस्ट वरिजाश्री वेणुगोपाल से दूसरी शादी की है। देखें कपल की खूबसूरत शादी की तस्वीरें और जानें उनका लव स्टोरी सफर।

Raghu Dixit: मशहूर सिंगर और म्यूज़िशियन रघु दीक्षित ने एक बार फिर जिंदगी की नई शुरुआत की है। 50 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 16 साल छोटी फ्लूटिस्ट और सिंगर वरिजाश्री वेणुगोपाल से शादी रचाई। यह शादी 14 अक्टूबर 2025 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की।

रघु दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “खुशी और साथ के लिए! हमारे परिवारों और प्रियजनों के आशीर्वाद से इस नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। लव एंड लाइट—वरी और रघु।”

इन तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। रघु ने पारंपरिक पीले रंग की वेष्टि और मरून बॉर्डर पहनी थी, वहीं वरिजाश्री नारंगी साड़ी और नीले ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

दोस्ती से हुई प्यार की शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघु और वरिजाश्री की मुलाकात संगीत जगत में हुई थी। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

करीबी सूत्रों के अनुसार, “रघु और वरिजाश्री का रिश्ता बहुत गहरा और सम्मान से भरा है। दोनों संगीत के जरिए एक-दूसरे को समझते हैं।”

सेलेब्स भी हुए शामिल

शादी के समारोह में इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने चेहरे भी नजर आए। एक्ट्रेस यमुना श्रीनिधि ने शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं। फोटो में कपल शादी की रस्मों के दौरान बेहद खुश दिखे।

मेहमानों में अय्यो श्रद्धा और कई अन्य संगीतकार भी शामिल थे।

रघु दीक्षित की पहली शादी के बारे में

बता दें कि रघु दीक्षित की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कोरियोग्राफर मयूरी उपाध्याय से साल 2005 में शादी की थी, लेकिन दोनों साल 2019 में अलग हो गए। तलाक के बाद रघु ने खुद कहा था, “वह एक बेहतरीन पत्नी थीं, लेकिन मैं एक अच्छा पति नहीं बन सका।”

संगीत जगत की जानी-मानी हस्ती हैं वरिजाश्री

आपको बता दें कि वरिजाश्री वेणुगोपाल एक जानी-मानी फ्लूटिस्ट, सिंगर, और म्यूज़िक एजुकेटर हैं। फरवरी साल 2025 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला था, जिसके लिए रघु ने गर्व से पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ की थी।

इस पोस्ट में रघु ने लिखा था, “मैं उनकी प्रतिभा पर बेहद गर्व करता हूं।”

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story