Dhurandhar Controversy: आर. माधवन ने ‘धुरंधर’ की आलोचनाओं पर दिया करारा जवाब, कही बड़ी बात

अभिनेता आर. माधवन ने 'धुरंधर' को लेकर हुई आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी।
Dhurandhar Controversy: अभिनेता आर. माधवन ने आदित्य धर की फिल्म धुरंधर को लेकर हो रही तीखी आलोचनाओं पर खुलकर अपनी बात रखी है। रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को रिलीज़ के पहले ही दिन कई क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू मिले थे। इसको लेकर अब एक्टर ने अपनी राय रखी है।
'रिव्यू से लगा मानो पहले से तय हो'- माधवन
एस्क्वायर इंडिया को दिए इंटरव्यू में माधवन ने बताया कि वे फिल्म के खिलाफ अचानक शुरू हुए नकारात्मक माहौल से हैरान थे। उन्होंने कहा- “जब मैंने धुरंधर सुनी और आदित्य धर की रिसर्च, उनका डर-रहित नजरिया और उनकी कहानी कहने की शैली देखी, तो मुझे पहले ही लग गया था कि यह फिल्म समाज पर असर डालेगी। मुझे पता था कि कुछ लोग शुरुआत में इसे बहुत खराब रेटिंग देंगे, और कुछ बाद में सोचेंगे- ‘वाह, ये तो सच में हुआ!’
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या फिल्म की आलोचना सच्ची थी? उन्होंने कहा- “आपको अपनी राय रखने का हक है। लेकिन फिल्म रिलीज़ से पहले ही इसके ‘ओबिचुअरी’ लिख दी गई थीं। रिलीज़ के दिन इसे ‘डिज़ास्टर’ बता दिया गया। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि क्या वाकई कोई एजेंडा है?”
'हम एक अकेला परिवार हैं, हमें बाहरवालों जैसा मत समझिए'
माधवन ने आगे कहा कि कलाकारों को लगातार पब्लिक स्क्रूटनी का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वे इसी माहौल में आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा “हम एक्टर्स इसी चुनौती से शक्ति पाते हैं। चाहे आपकी राय या एजेंडा कुछ भी हो, हम एक अकेला परिवार हैं। किसी फिल्म या व्यक्ति को लेकर आपकी आपत्तियां हों, लेकिन इंडस्ट्री पर बाहरी नजरिये से वार न करें, हम पहले से ऐसे लोगों की कमी नहीं झेल रहे।”
फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम ने भी फिल्म रिलीज़ से पहले नकारात्मक प्रचार और पेड कैंपेन को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने X पर लिखा- “कई समय से एक बात कहना चाहती थी। आज वो दिन है। फिल्मों के लिए नकली ‘हाइप’ बनाने या नकारात्मक बातें लिखने से रोकने के नाम पर पैसे मांगना… यह सब एक तरह की वसूली जैसा लगता है। यह ट्रेंड फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों के लिए हानिकारक है।”
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विवादों के बावजूद, रणवीर सिंह समेत मल्टी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने अपने पहले हफ्ते में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और रिलीज के शुरुआती दिनों में ही ग्लोबल स्तर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
