Puja Banerjee: टीवी के मशहूर कपल के साथ धोखाधड़ी! करीबी दोस्त ने ठग ली जिंदगी की सारी पूंजी

कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के साथ हुई धोखाधड़ी
Puja Banerjee-Kunal Verma: टीवी जगत का फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा हाल ही में एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गए जिसके चलते वह इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कपल ने खुलासा किया है कि उनके एक करीबी दोस्त ने उनके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड किया जिसमें उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी गंवा दी। उन्होंने बताया कि वे जीरो पर आ गए हैं और जिंदगी तंगहाली में जी रहे हैं।
पूजा बनर्जी ने साझा की आपबीती
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में पूजा ने कहा, "पिछले दो-तीन महीने हमारे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। हमें नहीं पता आगे क्या होगा। हमने एक बड़े फाइनेंशियल ठगी का सामना किया है और अपनी सारी जमा पूंजी इसमें खो दी है। हमें ज़ीरो से दोबारा शुरू करना है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।"
जिसे अपना माना, उसी ने दिया धोखा
कुणाल वर्मा ने बताया कि जिस इंसान को वे 3 साल से जानते थे, जो उनके घर और परिवार का हिस्सा बन गया था, उसी ने उनके साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा, "हमने किसी करीबी पर भरोसा किया और उसी ने हमें सबसे बड़ा धोखा दिया। हमने इसके पीछे बहुत आंसू बहाए हैं। यह समय हमारे परिवार के लिए बहुत तोड़ देने वाला रहा है।"
कपल ने इस मुश्किल वक्त में अपने फैंस का सपोर्ट और दुआएं मांगी हैं। कुणाल ने कहा कि आगे की लड़ाई लंबी है और वे इस व्यक्ति से अपना पैसा वापस पाने की पूरी कोशिश करेंगे।
ईद के दिन शेयर किया था इमोशनल वीडियो
पूजा ने हाल ही में ईद के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार उनकी एक दोस्त, जो हर साल उनके साथ बिरयानी खाती थी, इस बार दाल-चावल लेकर आई- क्योंकि अब उनके हालात ऐसे नहीं हैं कि वे त्योहार अच्छे से मना सकें।
पूजा और कुणाल का करियर
पूजा बनर्जी ने 'कहानी घर घर की', 'करम अपना अपना', 'कस्तूरी', 'कुबूल है', 'देवों के देव महादेव' जैसे कई प्रसिद्ध टीवी शोज में काम किया है। वहीं कुणाल वर्मा 'दिल से दिल तक', 'हवन', 'एक मुट्ठी आसमान', 'झनक', और 'डियर इश्क' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
दोनों की मुलाकात 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' के सेट पर हुई थी और उन्होंने 2020 में शादी की थी। 2021 में उनके घर बेटे कृषिव का जन्म हुआ।