एक्ट्रेस Priya Marathe का 38 की उम्र में निधन: 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन का निभाया था किरदार

एक्ट्रेस Priya Marathe का 38 की उम्र में हुआ निधन
Priya Marathe Dies: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। हिंदी और मराठी इंड्रस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे (Priya Marathe) का निधन हो गया। अभिनेत्री ने महज 38 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लोकप्रिय टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार के लिए खासतौर पर जानी जाती थीं।
पिछले एक साल से कैंसर से लड़ रही प्रिया ने हिंदी और मराठी टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। उनकी अचानक हुई इस दुखद मौत से न केवल उनका परिवार, बल्कि उनके फैंस और टीवी जगत भी गहरे सदमे में हैं।
मुंबई में हुआ निधन
एक्ट्रेस का निधन मुंबई में उनके मीरा रोड स्थित घर में हुआ है। अभिनेत्री पिछले कई सालों से कैंसर से झंग लड़ रही थी। एक समय उन्होंने इस बीमारी से रिकवरी भी की थी, लेकिन पिछले साल कैंसर दोबारा लौट आया। इस बार कैंसर ने तेजी से पूरे शरीर को अपनी चपेट में ले लिया, और इलाज के बावजूद उनके शरीर ने धीरे-धीरे ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड देना बंद कर दिया।
मराठी सीरियल से शुरू किया था करियर
प्रिया मराठे एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और टेलीविजन अभिनेत्री थीं। उनका जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भी मुंबई से ही पूरी की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही उन्होंने मराठी सीरियल 'या सुखनाच्या' और फिर 'चार दिवस सासूचे' से टीवी डेब्यू किया।
पवित्र रिश्ता से मिली फेम
प्रिया मराठे ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कसम से' में विद्या बाली की भूमिका निभाई और बाद में वह 'कॉमेडी सर्कस' के पहले सीजन में नजर आईं। इसके बाद प्रिया ने सोनी टीवी के लोकप्रिय डेली सोप 'बड़े अच्छे लगते हैं' (अप्रैल 2012) में ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाया। उनके अन्य चर्चित शोज में 'तू तिथे मी', 'भागे रे मन', 'जयस्तुते' और 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' शामिल हैं।
प्रिया को खासतौर पर Zee टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में निभाए गए वर्षा सतीश के किरदार के लिए जाना जाता है, जहां उन्हें अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन बहन के तौर पर फेम मिली थी। इसके बाद प्रिया ने साल 2008 की हिंदी फिल्म 'हमने जीना सीख लिया' में भी काम किया था। उन्होंने गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'ती आणि इतर' में भी अभिनय किया था, जिसमें उनके साथ सुबोध भावे, सोनाली कुलकर्णी, अमृता सुभाष, भूषण प्रधान, गणेश यादव और आविष्कार दर्शनकर जैसे कलाकार नजर आए थे। बता दें, प्रिया मराठे ने 2012 में अभिनेता शांतनु मोघे से शादी की थी।
