Priya Marathe death: 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस के निधन से टूटीं अंकिता लोखंडे, कहा- 'प्रिया मेरे दुख के दिनों...'

प्रिया मराठे और अंकिता लोखंडे टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में नजर आई थीं। (Photo- Instagram)
Priya Marathe death: जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर है। 38 साल की प्रिया का 31 अगस्त 2025 को कैंसर के चलते निधन हो गया। उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों और साथ काम करने वाले कलाकार सदमे में हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी 'पवित्रा रिश्ता' को-एक्ट्रेस प्रिया के निधन पर भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
अंकिता लोखंडे बोलीं- 'वो मेरी पहली सहेली थी'
टीवी की फेमस सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे ने डेब्यू किया था। इस सीरियल में प्रिया भी नजर आई थीं। अंकिता ने उस शो के सेट से कुछ पुरानी और नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "प्रिया मेरी 'पवित्र रिश्ता' की पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया...हमारी छोटी-सी गैंग...हम जब भी साथ होते थे, तो दिल को एक सुकून मिलता था। हम एक-दूसरे को प्यार से 'वीड़ी' बुलाते थे, और ये रिश्ता बहुत खास था।"
"मेरे अच्छे-बुरे दिनों में हमेशा साथ रही"
अंकिता ने आगे लिखा- "वो मेरे अच्छे दिनों में थी और मेरे बुरे दिनों में मेरा सहारा बनी। जब भी जरूरत पड़ी, वो बिना कहे चली आती थी। गणपति के दौरान वो हर साल गौरी महाआरती में शामिल होती थी, और इस साल मैं वहां तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी, मेरी वीड़ी… तुम्हारी बहुत याद आएगी।"
