Face Reveal: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने बेटी का चेहरा किया रिवील, 'एकलीन' की झलक ने जीता दिल

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी एकलीन का चेहरा
X

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी एकलीन का चेहरा

टीवी के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने गुरु नानक जयंती 2025 के खास मौके पर अपनी बेटी एकलीन का चेहरा पहली बार दुनिया के सामने दिखाया है। दोनों पिछले साल अक्टूबर में माता-पिता बने थे।

Prince Narula Daughter Face reveal: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने आखिरकार अपनी बेटी एकलीन को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। गुरुपुरब के शुभ अवसर पर उन्होंने पहली बार अपनी नन्ही परी की झलक फैंस को दिखाई। दोनों साल 2024 अक्टूबर में माता-पिता बने थे, तब से उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया था।

वहीं गुरु नानाक जयंती 2025 के मौके पर कपल परिवार के साथ स्पॉट किया गया जहा पहली बार उन्होंने अपनी प्यारी बेटी एकलीन की झलक फैंस को दिखाई।

प्रिंस-युविका ने दिखाई बेटी की झलक

प्रिंस और युविका मंगलवार को मुंबई के एक गुरुद्वारे पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुपुरब का आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर दोनों अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आए। आमतौर पर जब भी यह जोड़ी बेटी के साथ दिखाई देती थी, वे उसका चेहरा ढक देते थे, लेकिन इस बार उन्होंने गर्व के साथ एकलीन का चेहरा कैमरों के सामने दिखाया।

युविका ने इस मौके पर लाल रंग का पारंपरिक सूट पहना था, जबकि प्रिंस सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। उनकी बेटी एकलीन ने भी सफेद ड्रेस पहनकर अपने पापा से ट्विनिंग की, और बेहद प्यारी लगी।

कपल के बीच अनबन की अफवाहों पर लगा विराम

बीते कुछ महीनों से प्रिंस और युविका की शादीशुदा जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई है। हालांकि, गुरुपुरब पर परिवार के साथ उनकी ये खुशहाल झलक देखकर फैंस ने राहत की सांस ली और सभी अफवाहें थम गईं।

हाल ही में युविका ने एक इंटरव्यू में इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “ये सब बुरी नज़र का असर था। जब आप बहुत ज्यादा चर्चा में आते हैं, तो आपकी ऊर्जा बदल जाती है। मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया और खुद से प्यार करना शुरू किया- इससे मुझे बहुत शांति मिली।”

'बिग बॉस' से शुरू हुई प्यार की कहानी और फिर शादी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस सीज़न 9 के दौरान हुई थी। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया, और शो के बाद उन्होंने डेट करना शुरू किया। कुछ सालों बाद, 12 अक्टूबर 2018 को दोनों ने शादी कर ली।

छह साल बाद, जून 2024 में उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर 2024 में बेटी एकलीन का स्वागत किया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story