Prem Chopra: अभिनेता प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, 92 वर्षीय एक्टर परिवार संग लौटे घर

वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल से 1 हफ्ते बाद मिलीं छुट्टी।
X

वरिष्ठ अभिनेता प्रेम चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल से 1 हफ्ते बाद मिलीं छुट्टी।

92 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। एक हफ्ते के इलाज के बाद वह परिवार संग घर लौटे आए हैं।

Prem Chopra: बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। वह शनिवार को परिवार संग अपने घर लौट गए। हालांकि रिकवरी अभी जारी है। 92 वर्षीय अभिनेता को एक हफ्ते पहले वायरल इंफ्क्शन और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी पुष्टि कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले ने की।

प्रेम चोपड़ा लौटे घर

अभिनेता प्रेम चोपड़ा के परिवार ने पुष्टि की कि उपचार के बाद शनिवार को वे लीलावती अस्पताल से घर लौट आए हैं। उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में भर्ती कराया गया था। लीलावती अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने एक बयान में बताया, “उन्हें कार्डियक ऐलमेंट है और एक्टर को वायरल इंफ्क्शन भी था, इसी वजह से मैं उनके फेफड़ों का इलाज किया जा रहा हैं। उनको आईसीयू में नहीं बल्कि सामान्य वार्ड में हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “वह 92 वर्ष के हैं और उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण उनकी रिकवरी में थोड़ा समय लग रहा है। वह अगले तीन-चार दिनों में ठीक हो जाएंगे और घर चले जाएंगे।”

प्रेम चोपड़ा का करियर

प्रेम चोपड़ा 1960 और 70 के दशक में खलनायक की भूमिकाओं के लिए सबसे अधिक जाने जाते हैं। छह दशक से अधिक लंबे करियर में अभिनेता 380 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित खलनायकों में अपनी जगह बनाई है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में वो कौन थी? (1964), उपकार (1967), दो रास्ते (1969), कटी पतंग (1970), बॉबी (1973), दो अंजाने (1976), त्रिशूल (1978), दोस्ताना (1980) और क्रांति (1981) शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story