Kota Srinivasa Rao: कोटा श्रीनिवास राव को याद कर भावुक हुए प्रकाश राज, कह दी बड़ी बात

कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए प्रकाश राज
X

कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए प्रकाश राज

दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर प्रकाश राज ने उन्हें बेहद भावुक और सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रकाश राज ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Kota Srinivasa Rao: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेता प्रकाश राज भावुक हो उठे। कोटा श्रीनिवास ने रविवार 13 जुलाई को हैदराबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वह 83 साल के थे और उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में पहुंचे एक्टर प्रकाश राज ने मीडिया से बातचीत में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “हर कोई उन्हें पसंद नहीं करता था क्योंकि वो कभी किसी को खुश करने के लिए नहीं जीते थे। वो स्पष्ट और व्यंग्यात्मक थे, लेकिन उनकी ईमानदारी से मुझे हमेशा प्रेरणा मिली।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कोटा राव की फिल्मों से बहुत कुछ सीखा और कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य भी मिला।

तेलुगु इंडस्ट्री के सम्मान के लिए लड़े

इस दौरान प्रकाश राज ने यह भी बताया कि श्रीनिवास राव ने टॉलीवुड में स्थानीय कलाकारों के हक की लड़ाई भी लड़ी। कई लोगों ने उनकी बातों को 'ईर्ष्या' समझा, लेकिन प्रकाश के मुताबिक, उनके शब्दों में गुस्सा नहीं बल्कि दर्द और सच्चाई छिपी थी।

आगे प्रकाश राज ने भावुक होते हुए कहा, “उन्होंने जीवन में बहुत कुछ सहा लेकिन कभी उसका फायदा नहीं उठाया। उनका सिनेमा के प्रति समर्पण और सच्चाई एक मिसाल है।” उन्होंने कोटा को याद करते हुए कहा, “कोटा गुरु, हर चीज़ के लिए धन्यवाद। हम आपको प्यार करते हैं और आपकी बहुत याद आएगी।”

कोटा श्रीनिवास राव का फिल्मी करियर कोटा श्रीनिवास राव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म 'प्रणाम खरीदु' से की थी। बता दें कि वह तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी एक्टिव रहे। खलनायक से लेकर कॉमेडी किरदारों तक, हर भूमिका में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी।

बता दें कि उनकी अंतिम फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पवन कल्याण के साथ है, जो 24 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story