'OG' से प्रकाश राज का फर्स्ट लुक रिवील: पवन कल्याण के साथ सत्या दादा के दमदार किरदार में नजर आएंगे अभिनेता

प्रकाश राज 'सत्या दादा' के लुक में, पवन कल्याण के साथ OG में धमाल मचाने को तैयार।
They Call Him OG: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण की फिल्म 'They Call Him OG' में अब दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज की एंट्री हो गई है। फिल्म के निर्माताओं ने उनके फर्स्ट लुक के साथ ही किरदार का नाम भी साझा किया है।
प्रकाश राज इस फिल्म में सत्या दादा के किरदार में नजर आएंगे। उनके लुक की बात करें तो वह गंभीर और खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मैरून कुर्ते के ऊपर सॉल ओढ़ा हुआ है और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा पहना है। पोस्टर में उनका लुक और बॉडी लैंग्वेज दर्शकों को उनके किरदार की गहराई का अहसास कराती है।
Here’s the versatile force Prakash Raj in #OG 🔥#TheyCallHimOG @prakashraaj pic.twitter.com/NiKjAtc1Qv
— DVV Entertainment (@DVVMovies) September 18, 2025
फिल्म का ट्रेलर और कलाकार
फिल्म का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं और इसे डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है। पहले पवन कल्याण और इमरान हाशमी के लुक रिवील हो चुके हैं। अब प्रकाश राज के जुड़ने से फिल्म की रोमांचकता और बढ़ गई है।
फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन और श्रीया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
बता दें कि 'OG' का ट्रेलर 21 सितंबर 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म का बजट लगभग ₹250 करोड़ बताया जा रहा है, जो इसे 2025 की बड़ी तेलुगु फिल्मों में से एक बनाता है।
पवन कल्याण का किरदार
फिल्म में पवन कल्याण का किरदार 'ओजी' एक थ्रिलर तत्व से भरपूर है। हाल ही में उनके जन्मदिन पर रिलीज़ हुए वीडियो में ओजी को बेसबॉल बैट और जापानी कटाना तलवार के साथ एक्शन करते दिखाया गया था।
प्रकाश राज के जुड़ने से फिल्म में सत्या दादा और ओजी के बीच कॉम्बिनेशन और संघर्ष दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।
– काजल सोम
