Spirit: ‘स्पिरिट’ ऑडियो टीजर में प्रभास का डायलॉग बना चर्चा का विषय, जानें क्या है उनकी ‘एक बुरी आदत’?

‘स्पिरिट’ ऑडियो टीजर में प्रभास का डायलॉग बना चर्चा का विषय, जानें क्या है उनकी ‘एक बुरी आदत’?
X

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ के ऑडियो टीजर में उनका डायलॉग बना सेंसेशन, इंटरनेट पर मचा धमाल– जानें क्या है उनकी ‘बुरी आदत’।

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जानें प्रभास का दमदार डायलॉग और फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें।

Spirit Audio Teaser: प्रभास के जन्मदिन पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फैंस को एक खास तोहफ़ा दिया। उन्होंने सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला ऑडियो टीजर रिलीज़ किया। यह सिर्फ एक टीजर नहीं, बल्कि एक “साउंड स्टोरी” है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब इसमें प्रभास का एक डायलॉग इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

टीज़र की शुरुआत जेल के अंदर होती है, जहां एक जेलर और उसका असिस्टेंट एक रिमांड पर रखे गए पूर्व पुलिसवाले के बारे में बात कर रहे हैं। माहौल सस्पेंस और टेंशन से भरा है, तभी प्रभास की भारी आवाज़ गूंजती है— “सर, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है।”

जेलर उस पर चिल्लाता है, लेकिन प्रभास दोबारा वही लाइन दोहराते हैं— “बचपन से ही मेरी एक बुरी आदत है।” बस, यही डायलॉग बन गया इंटरनेट का नया ट्रेंड।

फिल्म की स्टारकास्ट

इस टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट का भी ऐलान किया। प्रभास एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे, जबकि तृप्ति डिमरी उनकी लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा कंचना, प्रकाश राज और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है।

संदीप रेड्डी वांगा का अनोखा प्रेजेंटेशन

‘स्पिरिट’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, जो पहले अर्जुन रेड्डी और एनिमल जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार भी कुछ नया करने की कोशिश की है। उन्होंने विजुअल टीजर के बजाय सिर्फ आवाज़ पर आधारित “साउंड स्टोरी” रिलीज़ की, ताकि फैंस पहले फिल्म की दुनिया को महसूस कर सकें।

फैंस के रिएक्शन

जैसे ही यह टीजर रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर स्पिरिट और वन बैड हैबिट ट्रेंड करने लगे। एक फैन ने लिखा, “वाह! वह आवाज़ और इंटेंस फीलिंग... यह तो एनिमल से भी ज़्यादा क्रेजी लग रहा है।”

वहीं एक यूज़र ने कहा, “अब तो बस प्रभास का लुक और ट्रेलर का इंतज़ार है। संदीप वांगा फिर से कमाल करने वाले हैं।”

फिल्म रिलीज़ और प्रोडक्शन डिटेल्स

‘स्पिरिट’ को भूषण कुमार की टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म साल 2026 में थिएटर में रिलीज़ होगी और इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में पेश किया जाएगा।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story