Justin Bieber: जस्टिन बीबर के नए एल्बम पर भड़के फैंस, बोले- ‘ऐसा प्यार कभी न मिले!’

जस्टिन बीबर का नया एल्बम इंटरनेट पर बना विवाद का कारण
Justin Bieber New Album: पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का नया एल्बम 'स्वैग' रिलीज़ होते ही विवादों के कटघरे में आकर खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस न केवल गानों के साथ-साथ बीबर की पत्नी हैली पर किए गए इशारों को लेकर भी भड़के हुए हैं।
दरअसल, चार साल के लंबे अंतराल के बाद जस्टिन बीबर ने 21 ट्रैक वाला नया एल्बम स्वैग एक सरप्राइज के तौर पर रिलीज़ किया, लेकिन इसमें उनकी पत्नी हैली बीबर को लेकर लिखे गए गानों ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।
बीबर के कुछ ट्रैक्स जैसे 'गो बेबी', 'वॉकिंग अवे', और 'Daises' में पत्नी हैली का ज़िक्र बेहद निजी अंदाज़ में किया गया, लेकिन फैंस का कहना है कि इन गानों में प्यार कम और ‘टॉक्सिसिटी’ ज़्यादा दिख रही है।
एल्बम जारी होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ यूज़र्स ने लिखा, “ऐसा प्यार मुझे कभी न मिले,” तो किसी ने कहा, “वे अमेरिका का सबसे अकेला कपल लगते हैं।” कई यूजर्स ने तो गानों को ओवर एडिटेड, इमोशनलेस और बोरिंग तक कह दिया।
गानों की आलोचना से गूंज उठा इंटरनेट
यूजर्स का कहना है कि एल्बम के ज़्यादातर गाने दो-तीन शब्दों में ही अटके हैं और भावनात्मक गहराई की कमी है। एक यूज़र ने लिखा, "ये गाने 10 साल के बच्चे ने लिखे हों ऐसा लगता है।"
कई लोगों का तो यह भी मानना है कि बीबर की इंस्टाग्राम पोस्ट्स और अजीब पब्लिक बिहेवियर इस एल्बम के मार्केटिंग स्टंट का हिस्सा थे।
क्या बीबर और हैली के बीच सब ठीक है?
जहां एल्बम में हैली की मौजूदगी साफ़ झलकती है, वहीं उसे लेकर फैंस में निराशा है। एल्बम में ऐसा टोन है जैसे बीबर भावनाओं से ज़्यादा भ्रम की स्थिति में हैं।
हैली ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर तंज़ भरा पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या आखिरकार तुम हारे हुए लोगों का समय आ गया है?” जिसे फैंस ने एल्बम और उसके आलोचकों पर निशाना माना।
क्या हमेशा की तरह चुप हैं हैली?
हैली ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने पति को समर्थन दिया, लेकिन अब वो समर्थन तानों में बदलता साफ दिख रहा है। बता दें कि बीबर के व्यवहार को लेकर अतीत में भी कई बार उनका रिश्ता सहज नहीं लगा।
काजल सोम
