PM Modi Biopic: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनाउंस हुई उनकी बायोपिक 'मां वंदे'; उन्नी मुकुंदन निभाएंगे लीड रोल

PM मोदी की नई बायोपिक ‘मां वंदे’ का एलान
PM Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक का ऐलान किया गया है। इस फिल्म का नाम ‘मां वंदे: द एंथम ऑफ ए मदर’ है। फिल्म में पीएम मोदी की का रोल मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाएंगे।
फिल्म पीएम मोदी के बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाएगी। साथ ही पीएम मोदी के जीवन में उनकी मां हीराबेन मोदी के अहम योगदान को भी फिल्म में गहराई से दिखाया जाएगा। इस बायोपिक का प्रोडक्शन सिल्वर कास्ट क्रिएशंस के बैनर तले किया जा रहा है।
बायोपिक की पहली झलक
एक्टर उन्नी मुकुंदन पहले एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मार्को’ और ‘गरुड़न’ में नजर आ चुके हैं। अब वह पीएम मोदी की बयोपिक करने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ऐलान करते हुए पोस्टर की झलक दिखाई।
उन्होंने लिखा- "मैंने अहमदाबाद में बचपन बिताया है, और उस समय उन्हें अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना। सालों बाद, अप्रैल 2023 में मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य मिला। वह मुलाकात मेरे जीवन में एक यादगार अनुभव बन गई।"
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच कर रहे हैं। वीर रेड्डी एम इसके प्रोड्यूसर हैं। रवि बसरूर फिल्म में म्यूजिक देंगे। फिल्म ‘मां वंदे’ को भारत की हर प्रमुख भाषा में और विश्वभर में रिलीज़ किया जाएगा।

पहले भी बन चुकी है पीएम मोदी की बायोपिक
गौरतलब है कि पीएम मोदी के जीवन पर पहले भी 2019 में एक फिल्म बनी थी, जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था। उस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय ने निभाई थी।
