Pawan Singh Divorce: पवन सिंह की पत्नी ने तलाक के लिए मांगी ₹30 करोड़ की एलिमनी, लगाए गंभीर आरोप

पवन सिंह की पत्नी ने तलाक के लिए मांगी 30 करोड़ की एलिमनी, लगाए गंभीर आरोप
Pawan Singh Divorce row: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह न तो उनकी कोई फिल्म है और न ही नया गाना, बल्कि उनकी निजी जिंदगी में चल रहे विवाद के कारण वह सुर्खियों में हैं। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद के कारण अब मामला कोर्ट-कचहरी से होते हुए चुनावी माहौल में भी तूल पकड़ने लगा है।
दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने तलाक के केस में ₹30 करोड़ रुपये गुज़ारा भत्ता (एलीमनी) की मांग की है। यह मामला अब कोर्ट में चल रहा है और दोनों पक्षों के बयान सामने आ रहे हैं।
बिहार चुनाव के बीच हुआ विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी जानबूझकर ये विवाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वक्त उठा रही हैं ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। पवन का कहना है कि यह पूरा मामला राजनीति की वजह से है और इसका मकसद उन्हें चुनावी नुकसान पहुंचाना है।
पवन सिंह ने तलाक का केस पटना में दायर किया है, जबकि ज्योति ने गुज़ारा भत्ता के लिए बलिया में केस दर्ज कराया है। दोनों ही मामले फिलहाल कोर्ट में लंबित हैं।
Lucknow | On the controversy around him and his wife Jyoti Singh, Bhojpuri singer and actor Pawan Singh says, "Our case has been going on in the court for the last 3-4 years...Why did you (wife Jyoti Singh) show affection only today?... What kind of affection is this? We can only… pic.twitter.com/2WDVRrHjgV
— ANI (@ANI) October 8, 2025
'अबॉर्शन की गोलियां दीं, प्रताड़ित किया': पवन सिंह पर पत्नी के आरोप
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पवन उन्हें जबरदस्ती गर्भपात की गोलियां खाने के लिए मजबूर करते थे क्योंकि वह बच्चा नहीं चाहते थे।
इसके अलावा उन्होंने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं। ज्योति ने यह भी दावा किया कि एक बार उन्होंने 25 नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
पवन सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह सब राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि ज्योति के पिता उन्हें चुनाव लड़वाना चाहते थे और विधायक बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया।
पवन सिंह की शादीशुदा ज़िंदगी में उठा-पटक
पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी हमेशा से चर्चा में रही है। उनकी पहली पत्नी नीलम देवी ने शादी के कुछ समय बाद ही आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने ज्योति सिंह से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी शुरुआत से ही विवादों में घिरा रहा।
