पवन सिंह ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत: 'बिग बॉस 19' में सलमान खान के साथ दिखने पर मिली थी धमकियां

बिग बॉस 19 में सलमान खान से मिलने के बाद पवन सिंह को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग से धमकियां मिलीं, जिसके बाद सिंगर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Pawan Singh death threats: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को कुछ अज्ञात लोगों से धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। धमकियां देने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है और पवन से पैसे की मांग की, साथ ही कहा कि अगर वह सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके चलते पवन सिंह ने इस मामले में मुंबई पुलिस के पास दो शिकायतें दर्ज कराई हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों शिकायतें मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल में दी गई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और धमकियों के सोर्स का पता लगाने के साथ पवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जांच में पता चला है कि धमकियां मोबाइल फोन के जरिए दी गईं, जिनकी कॉल्स बिहार से मुंबई तक ट्रेस की गई हैं
Pawan Singh bows down to #SalmanKhan
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) December 8, 2025
Sir, from the bottom of my heart, I want to call you Bhaiya. I am a huge fan of yours. Today, getting the chance to stand in front of you has made my life successful pic.twitter.com/1oJjbqpsal
पवन सिंह के साथ उनके काम से जुड़े कुछ लोग भी इस दौरान धमकियों का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि पवन और उनकी टीम क्राइम ब्रांच कार्यालय में जाकर जांच में सहयोग करेंगे और धमकियों से जुड़े बाकी विवरण देंगे।
सलमान खान के साथ दिखने पर मिली धमकियां
बताते चलें, रविवार (7 दिसंबर) को बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पवन सिंह बतौर गेस्ट शामिल हुए थे जहां उन्होंने सलमान खान के साथ मंच साझा किया था। इसके चलते पवन सिंह को धमकी भरे कॉल्स आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक धमकी में पवन को सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की स्पष्ट चेतावनी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे। पवन के काम से जुड़े कई लोगों के फोन पर कथित तौर पर और भी धमकी भरे मैसेज आए।
पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवादों में हैं पवन सिंह
इस साल अक्टूबर में पवन सिंह एक विवाद में भी फंस चुके हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें वह रो रही थीं और दावा किया कि पवन ने उन्हें उनके लखनऊ स्थित घर में प्रवेश करने से रोका।
ज्योति ने पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनके पति ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और वह घर में प्रवेश नहीं कर पा रही थीं। वीडियो में वह पुलिस के सामने ज़हरीली दवा खाने की भी धमकी देती नजर आईं।
हालांकि, पवन ने ज्योति के आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्होंने उन्हें सम्मानपूर्वक घर आने का निमंत्रण दिया था। इसके अलावा, दोनों के बीच उस दिन बातचीत भी हुई थी।
वर्क फ्रंट पर पवन सिंह कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीज़न 3 में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आएंगे।
