Pawan Singh: मेरा इरादा गलत नहीं था... अंजलि राघव को बिना इजाजत छूने पर पवन सिंह ने मांगी माफी

Pawan Singh apologises to Anjali Raghav
X

Pawan Singh apologises to Anjali Raghav

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लखनऊ इवेंट में स्टेज पर अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखने के विवाद पर माफी मांगी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने सफाई दी- मेरा कोई गलत इरादा नहीं था और यदि उनके व्यवहार से अंजलि को तकलीफ हुई हो तो वह क्षमा प्रार्थी हैं।

Pawan Singh Controversy: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह इन दिनों काफी सर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान स्टेज पर पवन सिंह ने सह-कलाकार अंजलि राघव को बिना उनकी इजाजत के कमर पर हाथ लगाते नजर आए थे। इस दौरान अंजलि असहज दिखीं। इस विडियो के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने पवन सिंह को जमकर सुनाया।

मामला बढ़ता देख अब पवन सिंह ने इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रियां दी और इंस्टाग्राम के जरिए अंजलि से माफी मांगी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मेरा इरादा गलत नहीं था... हम कलाकार हैं, लेकिन अगर मेरे व्यवहार से उन्हें तकलीफ पहुंची हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।"

पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए माफी मांगते हुए कहा कि उनका अंजलि के प्रति कोई “गलत इरादा” नहीं था। उन्होंने हिंदी में लिखा: “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद, अगर आपको हमारी किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।”


पवन सिंह की पोस्ट पर अंजली राघव ने किया रिएक्ट

पवन सिंह के माफी वाले पोस्ट को साझा करते हुए अंजलि ने लिखा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली है। वे मेरे से बड़े और वरिष्ठ कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और अब इस मामले को आगे बढ़ाना नहीं चाहती। जय श्री राम।” दोनों के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए हैं।


पवन सिंह का करियर

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन सिंह को प्रतीज्ञा (2008), सत्य (2017), क्रैक फाइटर (2019), राजा (2019), शेर सिंह (2019), मेरा भारत महान (2022), हर हर गंगे (2023) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने स्त्री 2 के गाने "आई नई" और "लगावेलु लिपस्टिक" भी गाए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story