OG BO Collection Day 2: पवन कल्याण की 'ओजी' ने दो दिन में पार किया ₹100 करोड़ का आंकड़ा, जानें कमाई का पूरा हाल

पवन कल्याण की फिल्म 'ओजी' के दो दिनों का कलेक्शन।
OG BO Collection Day 2: पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओजी' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और केवल दो दिनों में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आइए जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पेड प्रीव्यू और एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने बुधवार को ₹21 करोड़ और गुरुवार को ₹63.75 करोड़ कमाए। इसके बाद शुक्रवार को ₹19.25 करोड़ का अतिरिक्त कलेक्शन किया। इस तरह दो दिन में ही फिल्म की कुल घरेलू कमाई ₹104 करोड़ तक पहुंच गई।
They Call Him OG becomes Pawan Kalyan's biggest grosser in just 2 days; details inside
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 27, 2025
🔗 https://t.co/AHHehF3URP#TheyCallHimOG #OGMovie #OGvsOMI #PawanKalyan #EmraanHashmi #PriyankaMohan #ArjunDas #PrakashRaj #SriyaReddy #HarishUthaman #AbhimanyuSingh #SubhalekhaSudhakar…
इसी के साथ यह फिल्म पवन कल्याण की सबसे तेज़ ₹100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है और 'मिराई' की 15 दिन की कमाई (₹85.07 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- They Call Him OG X Review: पवन कल्याण-इमरान हाशमी की फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर या निकली फ्लॉप? जानें रिव्यू
बता दें कि 'ओजी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाई, अकेले उत्तरी अमेरिका में 30 लाख डॉलर से अधिक की कमाई की। वैश्विक स्तर पर फिल्म ने पहले दिन ही ₹154 करोड़ का कलेक्शन किया, जो 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग और भारतीय सिनेमा में सातवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई।
Morning Occupancy: Jolly LLB 3 Day 9: 10.07% (Hindi) (2D) #JollyLLB3 link:https://t.co/5YupLljl2d
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 27, 2025
They Call Him OG Day 3: 30.69% (Telugu) (2D) #TheyCallHimOG link:https://t.co/2Me3IRDwvJ
Dashavatar Day 16: 12.23% (Marathi) (2D) #Dashavatar link:https://t.co/WnYYyyVdsj
Mirai…
क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी गैंगस्टर ओजस गंभीरा (पवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल के बाद अपराधी ओमी भाऊ (इमरान) का सफाया करने मुंबई लौटता है। फिल्म में प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में हैं।
– काजल सोम
