Pavitra Punia: एजाज खान की Ex पवित्रा पुनिया ने की सगाई, बिजेसमैन संग लेंगी सात फेरे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

पवित्रा पुनिया ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
Pavitra Punia engaged: टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री पवित्रा पुनिया की जिंदगी में एक बार फिर प्यार की शुरुआत हुई है। पवित्रा ने सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर मंगेतर संग तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया है।
'लव यू जिंदगी', 'नागिन 3' और 'यह है मोहब्बतें' जैसे शोज़ से पहचान बनाने वाली पवित्रा ने सगाई की घोषणा करते हुए अपने मंगेतर की झलक तो दिखा दी, लेकिन उनकी पहचान को पूरी तरह से छिपाए रखा।
रोमांटिक तस्वीरें की शेयर
बुधवार को पवित्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके मंगेतर उन्हें बीच किनारे प्रपोज़ करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहना रहे हैं, जबकि बाकी तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ पवित्रा ने कैप्शन में लिखा, प्यार का आधिकारिक ऐलान... जल्द ही मिसेज़ बनूंगी..। उन्होंने कैप्शन में #NS भी लिखा जो उनके मंगेतर के नाम के शुरुआती अक्षरों की झलक है। हालांकि पवित्रा ने अपने मंगेतर का नाम नहीं बताया।
जैसे ही पवित्रा ने यह खबर शेयर की, उनके दोस्तों और फैंस की बधाइयों की लाइन लग गई। अभिनेत्री क्रिसैन बारेटो, सुप्रिया शुक्ला समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।
पवित्रा के मंगेतर हैं अमेरिका के बिजनेसमैन
पवित्रा ने एचटी सिटी को दिए एक इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह अमेरिका के रहने वाले एक बिजनेसमैन हैं और ग्लैमर इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं रखते। उन्होंने कहा, “वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं, बेहद विनम्र और समझदार। हम काफी समय से साथ हैं और अब ये सब कुछ बिल्कुल सही लग रहा है।”
इस साल दीवाली भी पवित्रा ने अपने परिवार के बजाय अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट की थी।
बिग बॉस 14 में एजाज़ खान से रहा रिश्ता, फिर ब्रेकअप

पवित्रा का नाम पहले अभिनेता एजाज़ खान से जुड़ा था। दोनों की मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के दौरान हुई थी। शो के बाद भी उनका रिश्ता मजबूत रहा और 2020 में एजाज़ ने पवित्रा को प्रपोज़ किया था। चार साल तक साथ रहने के बाद 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। उस समय दोनों सबसे चर्चित कपल्स में से एक माने जाते थे।
