Parineeti Raghav baby: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने माता-पिता, बेटे के जन्म से गूंजी खुशियां, इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बने माता-पिता।
Raghav Chadha-Parineeti Chopra baby boy: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा अब माता-पिता बन गए हैं। कपल ने रविवार को अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर साझा की।
परिणीति ने अपने पोस्ट में लिखा – “वह आ गया है! हमारा छोटा सितारा हमारे जीवन में आ चुका है। अब पुरानी जिंदगी एक सपने जैसी लगती है। हमारी बाहें भरी हैं और दिल खुशी से लबरेज है। पहले हम एक-दूसरे के थे, अब हमारा सब कुछ है।”

इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी, जिनमें अनन्या पांडे, कृति सेनन और कई अन्य शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, परिणीति को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां राघव पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। परिवार के सभी सदस्य भी अस्पताल में थे और दीपावली के अवसर पर इस नन्हे मेहमान के आगमन का जश्न मना रहे थे।
इससे पहले, अगस्त 2025 में परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया था कि वे जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। उस वीडियो में दोनों पार्क में टहलते नजर आए थे और लिखा था – “जल्द हम दो से तीन होने वाले हैं।”
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में शाही शादी की थी, जिसमें परिवार के अलावा कई राजनीतिक हस्तियां जैसे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल हुए थे।
