The Taj Story: ताजमहल से निकले शिव... 'द ताज स्टोरी' के विवादित पोस्टर पर मेकर्स ने दी सफाई

'द ताज स्टोरी' में परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
The Taj Story Poster: परेश रावल की आगामी फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के मोशन पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। इस पोस्टर में ताजमहल के गुंबद से शिव प्रतिमा उभरती हुई दिखाई गई, जिससे जमकर बवाल मचा है। कई लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप लगाए हैं। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब मेकर्स ने अपनी सफाई दी है।
मेकर्स और परेश रावल की सफाई
विवाद बढ़ता देख अभिनेता परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्टर को डिलीट कर दिया और फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी किया गया आधिकारिक बयान साझा किया। इस बयान में लिखा है -
“फिल्म 'द ताज स्टोरी' के निर्माता यह स्पष्ट करते हैं कि फिल्म का उद्देश्य किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। यह फिल्म किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थान के अस्तित्व का दावा नहीं करती। यह केवल ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। कृपया फिल्म देखें और फिर अपनी राय बनाएं। धन्यवाद।”
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 29, 2025
क्या है विवाद?
पोस्टर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर आरोप लग रहे हैं कि मेकर्स एक विवादित और ऐतिहासिक रूप से असिद्ध दावे को बढ़ावा दे रहे हैं – जिसमें यह कहा जाता है कि ताजमहल एक पुराने हिंदू मंदिर की जगह पर बना है। यह दावा वर्षों से कुछ सामाजिक समूहों द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इसे अब तक कोई ठोस ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिला है।
कब रिलीज होगी द ताज स्टोरी
‘द ताज स्टोरी’ का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल कर रहे हैं। इसमें परेश रावल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, और विकास राधेश्याम फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
