Hera Pheri 3: परेश रावल ने 15% ब्याज के साथ लौटाया साइनिंग अमाउंट, अक्षय कुमार की टीम ने भेजा लीगल नोटिस

परेश रावल ने 15% ब्याज के साथ लौटाया साइनिंग अमाउंट, अक्षय कुमार की टीम ने भेजा लीगल नोटिस
X
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी वजह उनका 'हेरा फेरी 3' छोड़ना है। अब अभिनेता ने 15 प्रतिशत ब्याज के साथ फिल्म का साइनिंग अमाउंट लौटाया है।

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की बहुचर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। दरअसल, दिग्गज अभिनेता परेश रावल, जिन्होंने फिल्म में 'बाबूराव' के किरदार से फिल्म को अमर बना दिया, फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने न केवल फिल्म को अलविदा कहा, बल्कि 15% सालाना ब्याज के साथ अपना 11 लाख का साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' के लिए 15 करोड़ की फीस तय की गई थी। लेकिन टर्म शीट में एक ऐसा क्लॉज था, जिससे अभिनेता सहज नहीं थे। इस क्लॉज के मुताबिक, उन्हें उनकी बाकी फीस (14.89 करोड़) फिल्म रिलीज़ के एक महीने बाद दी जानी थी, जो कि 2026 के अंत या 2027 तक संभव नहीं है।

अक्षय कुमार की टीम ने भेजा लीगल नोटिस
बता दें कि इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, परेश रावल के प्रोजेक्ट से अचानक बाहर होने पर अक्षय कुमार की टीम ने गंभीर नाराज़गी जताई। अक्षय के प्रोडक्शन हाउस की ओर से परिनम लॉ एसोसिएट्स की संयुक्त प्रबंध भागीदार पूजा तिड़के ने कहा, "इस कदम के गंभीर कानूनी नतीजे हो सकते हैं। इससे फ्रैंचाइज़ को काफी नुकसान हुआ है। हमने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें बताया गया है कि इसमें कलाकारों, क्रू, तकनीकी टीम, ट्रेलर शूटिंग आदि पर खर्च हुआ है।"

परेश रावल का प्रतिष्ठित किरदार
परेश रावल की 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' की भूमिका बॉलीवुड के इतिहास में सबसे यादगार किरदारों में से एक मानी जाती है। उन्होंने साल 2000 की 'हेरा फेरी' और साल 2006 की 'फिर हेरा फेरी' में इस किरदार को निभाया था। अब जब तीसरी फिल्म में उनकी अनुपस्थिति की खबर आई है, तो फैंस में मायूसी देखी जा रही है।

बता दें कि 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन एक बार फिर प्रियदर्शन कर रहे हैं, और फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की संभावना है। लेकिन परेश रावल के बाहर होने से फिल्म की टीम और दर्शक दोनों ही चिंतित हैं कि क्या 'बाबूराव' के बिना 'हेरा फेरी' वही जादू बिखेर पाएगी या नहीं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story