'15-20 मिनट में सब खत्म हो गया': पराग त्यागी ने बताया पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत का आंखों देखा हाल

शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हुआ था।
Shefali Jariwala death: मॉडल-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके पति पराग त्यागी को झकझोर दिया है। हाल ही में पराग ने शेफाली के निधन के अंतिम पलों को याद किया है और बताया कि कैसे वो आखिरी पल उनको सदमा दे गए।
'वो पल मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सदमा था'- पराग
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में पराग ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह से ही उन्हें कुछ अजीब और अनहोनी का अहसास हो रहा था। लेकिन शेफाली का व्यवहार उस दिन भी बिलकुल सामान्य था। उन्होंने बताया कि रात की पूजा के बाद हाउस हेल्प ने उनसे कहा कि वह उनके पालतू कुत्ते सिम्बा को टहला लें, क्योंकि वह थकी हुई है।
टहलने के महज 3 मिनट बाद पराग को कॉल आया कि शेफाली को सांस नहीं आ रही है और वह बेहोश पड़ी हैं। उन्होंने कहा-
“मैं ऊपर भागा, बीपी चेक किया जो नॉर्मल था। तुरंत सीपीआर दिया, पानी भी डाला, फिर थोड़ी सांस आई। पल्स थी लेकिन रेटिना मूव नहीं कर रहा था। आवाज आई, लेकिन वो सिर्फ शरीर की आखिरी हरकतें थीं। हम 15-20 मिनट में डॉक्टर के पास पहुंच गए लेकिन तब तक वो हमें छोड़ चुकी थीं।”

शेफाली की मौत से उभर नहीं पा रहे पराग
पराग ने कहा, “मैं उस मोमेंट को कभी नहीं भूल पाऊंगा। मैं उसके साथ दोबारा नहीं जी पाऊंगा। हम सोचते हैं कि हमें क्या पाना है, क्या कमाना है… लेकिन आखिर में सब हाथ से चला जाता है।”
43 की उम्र में शेफाली की मौत
शेफाली जरीवाला को 2000 दशक के ‘कांटा लगा’ गाने से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। बाद में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया और अपने गेम से लोगों का दिल जीता।
27 जून 2025 को शेफाली की अचानक तबीयत बिगड़ गई। देर रात उन्हें मुंबई के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण रिजर्वड बताया गया है।
