पंकज धीर की प्रेयर मीट में पहुंचे सेलेब्स: जैकी श्रॉफ ने वीडियो बना रहे पैप को डांटा; अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता पंकज धीर की याद में मुंबई में प्रार्थना सभा रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
Pankaj Dheer Prayer Meet: दिग्गज अभिनेता पंकज धीर की याद में शुक्रवार को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना सभा रखी गई जिसमें फिल्म और टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। इस मौके पर अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, जैकी श्रॉफ, जायेद खान, सोनू सूद, सुरेश ओबेरॉय, राजत बेदी और रमेश तौरानी जैसे सितारे नजर आए जिन्होंने पंकज धीर को श्रद्धांजलि दी।
सेलिब्रिटीज़ ने जताया शोक
प्रार्थना सभा में आशोक पंडित, बाबा आज़मी, जावेद जाफरी, ईशा देओल, फिरोज़ ख़ान, मधुर भंडारकर, मुकेश खन्ना, पूनम ढिल्लों, पुनीत इस्सर, राज कुंद्रा, रंजीत, रोहित शेट्टी, शरद सक्सेना, तन्वी आज़मी, उपासना सिंह और उर्वशी ढोलकिया जैसी हस्तियों ने भी भाग लिया और परिवार को ढांढस बंधाया।
जैकी श्रॉफ ने पपराज़ी को लगाई फटकार
प्रार्थना सभा के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी कार की ओर बढ़ते वक्त एक पपराज़ी से नाराज़ होते नजर आए। जैकी ने गुस्से में कहा – "तेरे घर में, अपने घर में होगा तो समझ रहा है ना?" यह सुनकर पपराज़ी ने सफाई दी कि वह कुछ नहीं कर रहा था और जैकी की बात से सहमति भी जताई।
पंकज धीर का निधन
पंकज धीर, जिन्होंने 'महाभारत' में कर्ण और 'चंद्रकांता' में राजा शिवदत्त जैसे यादगार किरदार निभाए, का निधन 15 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद हुआ। वे 68 वर्ष के थे और काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पवन हंस श्मशान घाट में किया गया, जहां सलमान ख़ान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अरबाज़ ख़ान, पुनीत इस्सर और मीका सिंह समेत कई हस्तियां अंतिम विदाई देने पहुंचीं।
