'कर्ण' के निधन से टूटे 'अर्जुन': फिरोज खान ने पंकज धीर को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'बहुत याद आओगे दोस्त'

टीवी सीरीज महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने पकंज धीर के भावुक श्रद्धांजलि दी।
X

टीवी सीरीज 'महाभारत' में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने पकंज धीर के भावुक श्रद्धांजलि दी। 

मशहूर टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका में नजर आए एक्टर पंकज धीर का 68 की उम्र में निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त अभिनेता फिरोज खान ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है।

Pankaj Dheer passes away: टेलीविजन और सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का बुधवार (15 अक्टूबर) को सुबह 11:30 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बीआर चोपड़ा के मशहूर टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले पंकज धीर के निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। 'महाभारत' में उनके को-एक्टर अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी।

'अर्जुन' ने 'कर्ण' को दी विदाई

फिरोज ने अपने इंस्टाग्राम पर पंकज धीर के साथ एक वीडियो शेयर कर लिखा- “आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर।” उन्होंने कैप्शन में लिखा- "महाभारत के अबतक के सर्वश्रेष्ठ 'कर्ण' को नमन।"

उनके निधन से फिरोज सदमे में हैं। उन्होंने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह कह रहे हैं- "बहुत भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि मेरे बहुत अच्छे दोस्त पंकज धीर हमारे बीच नहीं रहे। वह हर तरह से एक सज्जन व्यक्ति थे और उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि वह हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि उनके आस-पास के सभी लोग मुस्कुराते और हंसते रहें। मैं आपको बहुत याद करूंगा क्योंकि आप जैसी सच्ची आत्मा कम ही देखने को मिलती है।"

उन्होंने आगे कहा- "मैं आपके सहयोग और हमारे साथ मिलकर किए गए काम के लिए आपको सलाम करता हूं, स्कूल के दिनों से लेकर क्रिकेट खेलने से लेकर महाभारत में अलग होने तक। पंकज धीर, मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं आपको हमेशा याद करूंगा। मेरे दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले।"

पंकज धीर का निधन, शोक में बॉलीवुड

बता दें कि पंकज धीर ने लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे। कुछ समय पहले वह इस बीमारी से उबर चुके थे, लेकिन हाल ही कैंसर फिर से फैल गया, जिसके बाद उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले शमशान घाट में होगी।

'महाभारत' से मिली थी अपार प्रसिद्धि

पंकज धीर को 'महाभारत' में कर्ण के किरदार के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके दमदार अभिनय और संवाद अदायगी ने इस किरदार को अमर बना दिया। इसके अलावा, उन्होंने 'चंद्रकांता', 'द ग्रेट मराठा', 'युग', और 'बढ़ो बहू' जैसे धारावाहिकों में भी अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। टेलीविजन के साथ-साथ उन्होंने 'सड़क', 'सोल्जर', और 'बादशाह' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी सहायक भूमिकाएं निभाईं, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय मिला।

पंकज धीर का परिवार और विरासत

पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने 'जोधा अकबर', 'चेन्नई एक्सप्रेस', और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर 2006 में मुंबई के जोगेश्वरी में 'विसेज स्टूडियोज' की स्थापना की थी, जो आज फिल्म और टीवी प्रोडक्शन का एक प्रमुख केंद्र है। इसके अलावा, 2010 में उन्होंने मुंबई में एक अभिनय अकादमी शुरू की, जिसमें दिग्गज अभिनेता गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया। इस अकादमी के जरिए उन्होंने कई नए कलाकारों को प्रशिक्षित करने में योगदान दिया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story