Faisal Malik: 'पंचायत' में कलाकारों को कैसे मिलती है फीस? 'प्रह्लाद चा' उर्फ फैसल मलिक का बड़ा खुलासा

जानिए 'पंचायत' के कलाकारों को कब और कैसे मिलती है फीस
Faisal Malik: 'पंचायत’ वेब सीरीज़ के चर्चित किरदार प्रह्लाद चा यानी फैसल मलिक ने सीरीज के कलाकारों की फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कलाकारों को कब और कैसे पेमेंट मिलता है। आइए जानते हैं फैसल मलिक ने क्या कुछ कहा।
हाल ही में 'पंचायत' में प्रह्लाद चा का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने एक पॉडकास्ट में कलाकारों की फीस स्ट्रक्चर को लेकर खुलकर बात की।
पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हर कलाकार की पेमेंट अलग-अलग स्ट्रक्चर में होती है। कोई प्रतिदिन के हिसाब से पैसा लेता है, तो किसी को एकमुश्त राशि मिलती है।
जानिए कैसे और कब मिलती है फीस
अभिनेता ने बताया कि शूटिंग के हर फेज के हिसाब से पैसे किस्तों में दिए जाते हैं। जैसे - कॉन्ट्रैक्ट साइन करते समय, शूटिंग शुरू होने पर, मिड शूट, डबिंग के बाद और फिर अंत में रिलीज़ के बाद।
फैसल मलिक ने यह भी बताया कि जब तक शो रिलीज़ नहीं होता, तब तक आखिरी पेमेंट नहीं मिलती है।
क्या सफलता के बाद बढ़ती है फीस?
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि हर सीज़न की सफलता के बाद क्या कलाकारों की फीस बढ़ती है, तो अभिनेता ने बताया कि वो तभी बढ़ती है जब आपने अपने कॉन्ट्रैक्ट में यह क्लॉज़ पहले से डलवाया हो। शो की परफॉर्मेंस से कुछ खास नहीं बदलता।
फैसल का कहना है कि उन्होंने यह बात अपने कॉन्ट्रैक्ट में पहले ही सुनिश्चित कर ली थी और वे अपनी फीस से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
'पंचायत' के बारे में
द वायरल फीवर द्वारा निर्मित 'पंचायत' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित सीरीज़ में से एक है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है। बता दें कि सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।
इसकी कहानी की बात करें तो यह अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट होते हुए भी गांव में ग्राम सचिव की नौकरी करने को मजबूर होता है।
शो के जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, सान्विका और फैसल मलिक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
काजल सोम
