Aasif Khan: 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने अस्पताल से कहा- 'मैं जिंदा हूं', हार्ट अटैक के बाद दी हेल्थ अपडेट

वेब सीरीज 'पंचायत' एक्टर आसिफ खान को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था।
Aasif Khan Heart Attack: फेमस वेब सीरीज पंचायत में 'दामाद जी' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता आसिफ खान के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब अभिनेता की हालत स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं। आसिफ ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट दी है।
इंस्टाग्राम पर दी हार्ट अटैक की जानकारी
बुधवार को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहत इंदौरी की एक किताब के साथ फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथ में आईवी ड्रिप चढ़ी दिख रही है।

मंगलवार को आसिफ खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की और लिखा- "पिछले 36 घंटों में ये सब देखकर एक बात समझ में आई – जिंदगी बहुत छोटी है। किसी भी दिन को हल्के में मत लो। सब कुछ एक पल में बदल सकता है। जो कुछ भी आपके पास है, उसके लिए आभारी रहो और अपने अपनों को कभी न भूलो। जिंदगी एक तोहफा है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं।”

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए लिखा- “पिछले कुछ घंटों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। सभी की दुआओं, प्यार और चिंता के लिए दिल से धन्यवाद। बहुत जल्द वापस आऊंगा।”

कौन हैं आसिफ खान?
आसिफ खान ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। उन्होंने मिर्जापुर, पाताल लोक, जामताड़ा, ह्यूमन और पंचायत जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। हाल ही में वह संजय दत्त के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म द भूतनी में नज़र आए थे।
