Panchayat 4 trailer Out: चुनावी घमासान से फिर गूंजेगा फुलेरा! जानें पंचायत 4 की रिलीज डेट

Panchayat 4 trailer Out, Jitendra Kumar, Neena Gupta web series release date
X

'पंचायत 4' की रिलीज डेट

दर्शकों की चहेती वेब सीरीज पंचायत अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है। पंचायत 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है साथ ही ये कब से स्ट्रीम होगा इसकी डेट भी सामने आ गई है।

Panchayat Season 4 release date: लंबे इंतजार के बाद 'पंचायत' सीजन 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है इसी के साथ दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी है। ट्रेलर में ग्राम फुलेरा के सचिव जी का जीवन एक नए पड़ाव पर पहुंच गया है। इस बार सीरीज में क्या है खास, आइए जानते हैं।

ट्रेलर में दिखा ग्राम फुलेरा का चुनावी रण
ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह चुनावी माहौल ने फुलेरा गांव को पूरी तरह घेर लिया है। एक ओर हैं मंजू देवी (नीना गुप्ता) और दूसरी ओर क्रांति देवी (सुनीता राजवार), दोनों ही अगली 'प्रधान' बनने के लिए आमने-सामने हैं। गांव चुनावी रंग में रंग चुका है। ट्रेलर में नारों, गीतों, वादों और राजनीतिक पैंतरों से भरपूर माहौल दर्शकों को हंसाने और सोचने के लिए मजबूर कर देगा।

कॉमेडी और इमोशंस के मेल से बना यह चुनावी संघर्ष एक बार फिर पंचायत के फैंस को गांव की गलियों में ले जाएगा, जहां हर मोड़ पर एक नई कहानी और एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

फैंस की वोटिंग ने बदली रिलीज़ डेट
इस बार सीजन की रिलीज डेट तय करने में दर्शकों की अहम भूमिका रही। एक खास वेबसाइट www.panchayatvoting.com पर दर्शकों को दो टीमों– टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी – में से अपनी पसंद की टीम को वोट देने का मौका मिला। कुल 65 लाख से अधिक वोट डाले गए और जैसे-जैसे मीटर ऊपर चढ़ा, दर्शकों की उत्सुकता और भागीदारी को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट 24 जून करने का फैसला किया। ये सीरीज 24 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियोज पर स्ट्रीम होगी।

शो की स्टार कास्ट
'पंचायत' का यह चौथा सीजन भी द वायरल फीवर (TVF) द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी के साथ लेखन चंदन कुमार का है।

इस सीजन में भी फैंस के चहेते कलाकार- जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे जो पहले सीजन्स से लोगों के दिलों में बस चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story