Smriti–Palaash: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के बीच आईं कोरियोग्राफर? शादी टलने और चीटिंग के आरोपों पर नंदिका ने तोड़ी चुप्पी

पलाश मुच्छल और स्मृति मंदाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी जो अब टल गई है।
Smriti–Palaash wedding: संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी अचानक टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया गया कि पलाश ने एक डांस कोरियोग्राफर के साथ धोखा दिया, जिसके चलते शादी रुकी। इन अफवाहों में कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी और गुलनाज़ के नाम सामने आए। अब नंदिका ने इन सभी आरोपों पर अपना बयान जारी किया है।
'उनसे मेरा कोई संबंध नहीं'
नंदिका ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा करते हुए कहा कि उनका पलाश मुच्छल या उनके निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ दिनों में मेरे बारे में जो भी अटकलें लगाई गई हैं, वे बिल्कुल गलत हैं। यह कहना कि मैंने किसी के रिश्ते को खराब किया, पूरी तरह झूठ है। जिन बातों में मेरा कोई हाथ नहीं, उन पर कहानियां गढ़ते देखना बेहद दुखद है। मैं अब इन झूठे आरोपों को और नहीं झेल सकती। इससे मेरे करीबी लोग भी परेशान हैं और मेरी मानसिक स्थिति पर असर पड़ रहा है।”
धमकियों का भी किया खुलासा
नंदिका ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं, जिसकी वजह से उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया। उन्होंने कहा, “मैं मुंबई काम करने और अपने सपने पूरे करने आई हूं। कृपया मेरा नाम किसी भी अफवाह में न घसीटें। सच जल्द सामने आएगा।”
दूसरी कोरियोग्राफर गुलनाज़ ने भी एक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया कि उनका भी इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
स्मृति और पलाश की शादी क्यों टली?
शादी के दिन स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी कारण शादी को टाल दिया गया। इसके बाद पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती हो गए। उनकी मां ने बताया कि पलाश स्मृति के पिता के बेहद करीब हैं, और उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने शादी की रस्में रोकने का फैसला लिया।
स्मृति ने भी अपने इंस्टाग्राम से सभी प्री-वेडिंग पोस्ट हटा दिए, जिससे अफवाहें और बढ़ गईं। वहीं पलाश की कजिन नीति टाक ने भी सोशल मीडिया पर पलाश का समर्थन किया और कहा कि वह कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं, इसलिए उन पर बिना सच्चाई जाने आरोप लगाना गलत है।
