Inside Video: पलाश मुच्छल को प्रेमानंद महाराज ने क्या दिया ज्ञान? स्मृति से शादी टलने के बाद की थी मुलाकात

पलाश मुच्छल ने हाल ही में वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की।
X

पलाश मुच्छल ने हाल ही में वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की।

स्मृति मंधाना से शादी टलने के हफ्ते बाद पलाश मुच्छल पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। वह वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे, जहां से उनका एक अनदेखा वीडियो वायरल हो रहा है।

Palaash Muchhal Video: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की उनके मंगेतर व म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी टल गई है। इसके एक हफ्ते बाद पलाश पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। उन्होंने हाल ही में वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की जिसका एक अनदेखा वीडियो सामने आया है।

प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का वीडियो वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पलाश मुच्छल प्रेमानंद जी महाराज के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। जब एक भक्त ने उनसे पूछा- “अद्वैत में प्रेम का अनुभव किसे होता है? प्रेम अनुभव करता कौन है?” तो प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया- “आप भगवान को जैसा मानेंगे, वैसा ही अनुभव होगा। अगर आप भगवान को अद्वैत मानते हैं तो ब्रह्मज्ञान में प्रेम का शब्द कैसा? प्रेम भक्ति का मार्ग है, और अद्वैत ज्ञान का मार्ग है।”

वे आगे बताते हैं कि यदि हम द्वैत मानकर भगवान की उपासना करते हैं, तो भगवान में मैं का भाव समाहित होता है। उनके अनुसार, प्रेम और ज्ञान अलग-अलग मार्ग हैं और इन्हें एक साथ कैसे जोड़ा जा सकता है।

शादी टलने को लेकर पलाश पर लगे आरोप

इससे पहले आश्रम में पलाश भक्तों के साथ जमीन पर बैठे दिखाई दिए, और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, इसे लेकर नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल भी किया और कई ने उन पर शादी के दौरान अफवाहों के बीच अपनी छवि सुधारने का आरोप लगाया।

पलाश और स्मृति लंबे समय तक डेट करने के बाद 23 नवंबर को शादी करने वाले थे। लेकिन शादी की तैयारियां अचानक रुक गईं, जब दुल्हन के पिता और बाद में दूल्हे की तबियत खराब हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि पलाश ने सगाई की रात वेडिंग कोरियोग्राफर के साथ कथित तौर पर 'चीट' किया। इसके चलते स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से सभी शादी से जुड़े पोस्ट हटा दिए।

हाल ही में खबरें आईं कि कपल 7 दिसंबर को शादी कर सकता है, लेकिन स्मृति के भाई ने इसे सिर्फ अफवाह बताया और इसे खारिज किया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story