VIDEO: कराची कॉन्सर्ट में गूंजा 'या अली', पाकिस्तानी बैंड ने दिवंगत जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तानी बैंड ने दिवंगत जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल
X

पाकिस्तानी बैंड ने दिवंगत जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के एक जाने-माने म्यूजिक बैंड ने दिवंगत भारतीय सिंगर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कराची में अपने कॉन्सर्ट में जुबीन का मशहूर गाना 'या अली' गाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Zubeen Garg Song: भारत के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई उनके असामयिक निधन से उनके फैंस का दिल टूट गया है। हाल ही में पाकिस्तान में एक भावुक पल सामने आया, जब पाकिस्तान के एक जाने-माने पॉप-रॉक बैंड ने कराची में हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ज़ुबीन को श्रद्धांजलि दी और उनका सुपरहिट गाना 'या अली' परफॉर्म किया।

इस परफॉर्मेंस का वीडियो खुद बैंड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

कराची के मंच पर गूंजा ज़ुबीन का गाना

कॉन्सर्ट में जब 'या अली' की धुन बजी, तो पूरा माहौल संगीतमय हो गया। दर्शकों ने भी पूरे जोश और जज्बे के साथ बैंड का साथ दिया और गाने की एक-एक लाइन को गाकर ज़ुबीन गर्ग को याद किया। इसाक वीडियो खुदगर्ज बैंड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

खुदगर्ज़ बैंड ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "कराची से प्यार, जुबीन गर्ग आप हमेशा हमारे पसंदीदा गानों की प्लेलिस्ट में जिंदा रहेंगे।"

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और इसे कुछ ही घंटों में 5 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के यूज़र्स ने ज़ुबीन गर्ग के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा- "काश वो जान पाते कि उन्हें कितना प्यार मिला है। वह सिर्फ अपने देश में नहीं, बल्कि दुनियाभर में याद किए जाते हैं। सचमुच एक लीजेंड थे।"

जुबीन गर्ग की मौत और केस की जांच

जुबीन गर्ग अपने अंतिम समय में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर में गए थे। 19 सितंबर को सिंगापुर में एक आइलैंड पर समुद्र में स्कूबा डाइविंग करते समय हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। वहां के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम किया और डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना बताया गया।

इस मामले में गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया और असम सीएम ने जांच मांग उठाई जिसके बाद पुलिस और सीबीआई जुबीन की मौत की असल वजह की जानकारी इकट्ठा कर रही है। हाल ही में, असम पुलिस ने ज़ुबीन के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story