पाक कलाकारों पर फिर एक्शन: हिंदी गानों के पोस्टर से हटी माहिरा और फवाद खान की तस्वीरें

Pakistani Stars removes from Bollywood Songs Posters
X

भारत-पाक तनाव के बाद पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड में बैन हो गए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण, म्यूजिक प्लेटफार्म्स पर बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टरों से पाकिस्तानी कलाकारों को हटा दिया गया है।

Pakistani Actors Ban: भारत-पाक तनाव के बीच पहले से ही बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लग चुका है। इसी बीच म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी पाक कलाकारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। जिन हिंदी गानों में पाक एक्ट्रेस माहिरा खान और फवाद खान नजर आ रहे थे उनके पोस्टर से अब इन सितारों की तस्वीरें हटा दी गई हैं।

2016 में आई करण जौहर प्रोडक्शंस की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आए थे। इस फिल्म का गाना 'बुद्धू सा मन है' के पोस्टर में पहले फवाद खान नजर आते थे लेकिन अब यूट्यूब पर उनका पोस्टर नहीं दिख रहा है।


जालिमा गाने के पोस्टर से हटीं माहिरा खान
इसी तरह शाहरुख खान के साथ हिंदी फिल्म रईस में नजर आ चुकीं माहिरा खान का सुपरहिट गाना जालिमा के पोस्टर से भी अभिनेत्री की तस्वीर गायब दिख रही है। यूट्यूब पर जी म्यूजिक कंपनी द्वारा प्रासरित इस गाने के पोस्ट में केवल शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।


पाक अभिनेत्री मावरा होकेन की तस्वीर भी सनम तेरी कसम के पोस्टर पर नहीं दिख रही है। स्पॉटिफाई पर सनम तेरी कसम टाइटल ट्रैक के पोस्टर में सिर्फ हर्षवर्धन राणे दिख रहे हैं। ये कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है।


भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी गाने, फिल्में, वेब शोज, पॉडकास्ट समेत कंटेंट पर तत्काल प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है। इसी के चलते अब इन फिल्मों के पोस्टरों से पाक कलाकार निष्कासित होते प्रतीत हो रहे हैं। पहलगाम में आतंकवादी हमलों के बाद, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़े जवाबी कदम उठाए, जिसमें स्ट्रीमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी सामग्री पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story